गुजरात: MSU में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, विरोध में VHP ने पढ़ी हनुमान चालीसा

वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU) के परिसर में दो छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है. कॉमर्स डिपार्टमेंट में परीक्षा देने आए दो छात्रों ने परिसर में नमाज पढ़ी थी. वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया.

Advertisement
नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल. नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल.

aajtak.in

  • वडोदरा,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

गुजरात के वडोदरा शहर में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU) के परिसर में दो छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कॉमर्स डिपार्टमेंट में परीक्षा देने आए दो छात्रों ने परिसर में नमाज पढ़ी थी. इससे पहले दो दिन पहले भी एमएसयू कैंपस के अंदर संस्कृत महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर नमाज पढ़ते दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Advertisement

अब एक और वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. विहिप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ने के पीछे साजिश का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिड़ककर हनुमान चालीसा का पाठ किया. विहिप ने मामले में जांच की मांग की है.

परीक्षा देने से पहले नमाज अदा की
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा कि घटना की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय की सतर्कता टीम मौके पर पहुंची. परिसर में परीक्षा चल रही थी, इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बुलाया. उन्होंने कहा कि दोनों छात्र बीकॉम द्वितीय वर्ष के हैं. परीक्षा देने से पहले उन्होंने परिसर में नमाज अदा की थी. उन्होंने कहा कि अभी इन छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाएगा और उन्हें बताएगा कि यह एक शैक्षणिक संस्थान है, यहां उन्हें इस तरह की गतिविधियों से परहेज करना होगा.

Advertisement

दो दिन पहले भी ऐसे ही पढ़ी गई थी नमाज
इससे पहले 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित सीसीसी परीक्षा में शामिल होने आए दंपति ने यहां नमाज अदा की थी. हालांकि, उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के बाहर एक गेट के सामने खड़े होकर नमाज पढ़ी थी. उस वीडियो की जांच से पता चला कि दंपति किसी अन्य जिले के थे. अपने बेटे या बेटी के साथ जा रहे थे, जिन्हें 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय के पास एक अन्य भवन में आयोजित सीसीसी परीक्षा में शामिल होना था. सुरक्षा गार्ड तुरंत वहां पर पहुंचे और उन्हें कहीं और नमाज अदा करने के लिए कहा. इसके बाद दंपति ने माफी मांगी और वहां से चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement