गुजरात: युवती के अपहरण केस में बड़ा खुलासा, 'लव जिहाद' का आरोप, युवक मुंबई से गिरफ्तार

वलसाड जिले के धरमपुर में लापता हुई आदिवासी युवती के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. युवती को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. मामले को लेकर इलाके में तनाव रहा और अलग-अलग संगठनों ने भी अपनी मांगें पुलिस के सामने रखी हैं.

Advertisement
एक हफ्ते बाद आरोपी गिरफ्तार (Photo: Screengrab) एक हफ्ते बाद आरोपी गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • वलसाड,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

गुजरात के वलसाड में एक आदिवासी युवती के अपहरण का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. 19 जनवरी को एक गांव से युवती के लापता होने की सूचना सामने आई थी, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.

मामले की जानकारी मिलते ही धरमपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग ने कई टीमें गठित कीं, जिनमें एलसीबी, एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीमें शामिल थीं. आरोपी के परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की गई, साथ ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश तेज की गई.

Advertisement

सात दिन बाद मुंबई से आरोपी की गिरफ्तारी

करीब सात दिन की कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया और उसे वलसाड लाया गया है. पुलिस ने युवती को भी सुरक्षित बरामद कर उसके परिवार के हवाले कर दिया है, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों ने इस मामले में युवक के खिलाफ 'लव जिहाद' का भी आरोप लगाया है.

वलसाड के एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच हर पहलू से की जा रही है और किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा.

युवती सुरक्षित बरामद, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

इस मामले को लेकर कुछ हिंदू संगठनों और आदिवासी नेताओं ने धरमपुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर विरोध दर्ज कराया. संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि इलाके में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और उन्होंने इसे लेकर पुलिस से विशेष कानूनों के तहत कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

घटना के बाद स्थानीय सांसद धवल पटेल और विधायक ने भी पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और युवती की सुरक्षित वापसी की मांग की थी. सांसद ने दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि समाज में गलत संदेश न जाए.

 

---- समाप्त ----
इनपुट - रौनक जैन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement