गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शादियों में अचानक चेकिंग शुरू कर दी है. अगर शादी में कोई बिना वैक्सीन के पाया जाता है, तो उसे वहीं वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है.
अहमदाबाद के शादी के पंडालों में मेडिकल टीम द्वारा चल रही चेकिंग को देख हर कोई हैरान है. दरअसल मेडिकल टीम ये जांच करती है कि शादी के पंडाल में मौजूद सभी लोगों ने वैक्सीन लिया या नही.
शादी स्थल पर लगाया जा रहा कैंप
नगर निगम की मेडिकल टीम शादियों में वैक्सीनेशन कैंप लगा रही है. यहां दूल्हे और दुल्हन से लेकर शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों का कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाता है. अगर कोई ऐसा मिलता है, जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उसे वैक्सीन लगाई जाती है.
यहां पंडाल में मौजूद धनश्याम पटेल ने अपनी नौकरी के व्यस्त टाइम की वजह से वैक्सीन नहीं लिया था. तो उन्हें शादी में ही वैक्सीन लगाया गया. धनश्याम पटेल का कहना है कि, शादी में आया था, तो यहीं वैक्सीन लगा दी गई.
अचानक पहुंची टीम
अहमदाबाद नगर निगम की टीम शादियों में अचानक जांच करने पहुंचती है. वहां वैक्सीन सर्टिफिकेट की जांच की जाती है. शादी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं, यह भी देखा जाता है. नगर निगम ने गुरुवार को एक ही दिन में 21 पंडालों की चेकिंग की, इस दौरान 190 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई.
गोपी घांघर