सूरत: 'नमस्ते ट्रंप' के लिए बनी सोने.चांदी और प्लेटिनम की करेंसी, साथ दिखे मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा बेहद खास है. ट्रंप के गुजरात विजिट को नमस्ते ट्रंप का नाम दिया गया है. सूरत की एक दुकान ने नमस्ते ट्रंप के खास मौके पर अलग तरह की चांदी, सोने और प्लेनिटम की करेंसी तैयार की है, जिसमें पीएम मोदी के साथ ट्रंप की तस्वीर है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-ANI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-ANI)

aajtak.in

  • सूरत,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

  • साबरमी आश्रम का दौरा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
  • ट्रंप के स्वागत की गुजरात में भव्य तैयारियां

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के लिए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ रवाना हो चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप आज (सोमवार) 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. डोनाल्ड ट्रंप की स्वागत की तैयारियों में पूरा गुजरात सज गया है.

सूरत में आभूषणों की एक दुकान ने नमस्ते ट्रंप के खास मौके पर विशेष तरह की चांदी, सोने और प्लेटिनम की करेंसी तैयार की है. इस करेंसी पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें उतारी गई हैं.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. वहीं एयरपोर्ट पर ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यहीं से भव्य रोड शो होगा, जिसके बाद ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को अहमदाबाद यात्रा के मद्देनजर सभी एयरलाइन ने अपने यात्रियों को शहर से बाहर जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उड़ान के तीन घंटे पहले अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने को कहा है.

यह भी पढ़ें: LIVE: ‘नमस्ते ट्रंप’ कहने को तैयार भारत, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मोदी करेंगे US राष्ट्रपति का स्वागत

एयरपोर्ट सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभी प्रमुख एयरलाइन एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा व गोएयर ने ट्वीट किया है कि सोमवार 24 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच हवाईअड्डा मार्ग पर भारी ट्रैफिक, रोडब्लॉक व कड़ी सुरक्षा जांच होने की संभावना है.

Advertisement

उन्होंने यात्रियों से अपने यात्रा संबंधी दस्तावेज व फोटो आईडी कार्ड की एक हार्ड कॉपी लाने को कहा है, जिससे उन्हें रोड ब्लॉक के दौरान जाने की अनुमति मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ यात्रियों को जाने की अनुमति होगी, उसके साथ किसी और को इजाजत नहीं होगी.

यात्रियों पर भी रखी जाएगी नजर

एयर इंडिया ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि अहमदाबाद हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन के मद्देनजर 24 फरवरी को हवाईअड्डे की तरफ आने वाले मार्ग पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मसाला चाय-कॉर्न समोसा, गुजराती अंदाज में होगी राष्ट्रपति ट्रंप की खातिरदारी

राष्ट्रीय वाहक ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि टिकट और फोटो आईडी की प्रतियों के साथ यात्रियों को घेरे वाले क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. कृपया प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement