अहमदाबाद में लोगों की मदद को आगे आया गोरक्षा ट्रस्ट, बांटे खुले नोट

2000 के नए नोट बदलने के लिए वह लोगों का नाम और कांटेक्ट नंबर ले रहे है जिसके बाद ही वह लोगों को खुले पैसे दे रहे है. ट्रस्ट की इस पहल से खुश व्यापारियों का कहना है खुले पैसों की परेशानी के बीच इन लोगों का काम सराहनीय है.

Advertisement
गुजरात में लोगों की मदद कर रहा ट्रस्ट गुजरात में लोगों की मदद कर रहा ट्रस्ट

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

अहमदाबाद में गौरक्षा के लिए काम करने वाले जलाराम ट्रस्ट ने आज एक नई पहल की शुरुआत की. लोगों को बैंक से नए 2000 के नोट तो मिल रहे है लेकिन बाजार में उसके खुले होना मुश्किल है, इस समस्या को देखते हुए इस ट्रस्ट ने अहमदाबाद में लोगों को 2000 रुपये खुले देना शुरु किया है जिससे लोगों को मदद मिल सके.

Advertisement

2000 के नए नोट बदलने के लिए वह लोगों का नाम और कांटेक्ट नंबर ले रहे है जिसके बाद ही वह लोगों को खुले पैसे दे रहे है. ट्रस्ट की इस पहल से खुश व्यापारियों का कहना है खुले पैसों की परेशानी के बीच इन लोगों का काम सराहनीय है.

गौरतलब है कि देश भर में लोग पैसो के लिए बैंक और एटीएम के बाहर लाइनों में खड़े है और खुले नोटों की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement