गुजरात के भरुच जिले में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. भरुच के सिविल अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक स्वीपर मरीज के टांके लगा रहा है.
भरुच में रविवार रात हुए एक एक्सीडेंट में एक युवा बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भरुच के सरकारी सिविल अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में मरीज का इलाज किसी डॉक्टर ने नहीं बल्कि एक स्वीपर ने किया. सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक अस्पताल का स्वीपर मरीज को टांके लगा रहा है.
इस सिलसिले में अस्पताल के रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर एस आर पटेल ने कहा कि अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. इस संबंध में जांच पूरी होने के बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अचानक ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में उच्च अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
गोपी घांघर / वरुण शैलेश