Advertisement

Surat Municipal Election Result: 27 सीटों पर जीती AAP, कांग्रेस का खाता नहीं खुला

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 फरवरी 2021, 10:50 PM IST

सूरत निकाय चुनाव परिणाम 2021: सूरत की सभी 120 सीटों के परिणाम आ चुके हैं जिसमें बीजेपी को 93 सीटों पर जीत मिली है तो आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने पहले चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि कांग्रेस का इस बार खाता भी नहीं खुला.

Surat local body election result 2021 live

हाइलाइट्स

  • सूरत नगर निगम में 120 सीटों पर कराए गए चुनाव
  • 120 सीटों में से बीजेपी को मिली 93 सीटों पर जीत
  • फिर से विश्वास जताने को लोगों का आभारीः पीएम मोदी
  • मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा चल रहीः अमित शाह
6:01 PM (4 वर्ष पहले)

26 को सूरत में अरविंद केजरीवाल का रोड शो

Posted by :- Surendra Verma

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में सूरत में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद अब पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को सूरत में रोड शो करेंगे और इसके जरिए गुजरात के लोगों का धन्यवाद करेंगे.

5:26 PM (4 वर्ष पहले)

22 साल की पायल भी जीतीं

Posted by :- Surendra Verma

22 साल की पायल पाटीदार को स्थानीय निकाय चुनाव में जीत मिली है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पायल सबसे कम उम्र की पार्षद बनी हैं. सूरत के पूर्णा पश्चिम वार्ड नंबर 16 की उम्मीदवार पायल ने शानदार जीत हासिल की. जीत के बाद पायल पाटीदार का क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया. सूरत में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 27 सीटों पर जीत हासिल की.

5:17 PM (4 वर्ष पहले)

सूरत में नंबर टू हुई AAP

Posted by :- Surendra Verma

सूरत स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी को 93 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी को 23 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

चार नगर निगम में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बीजेपी को जामनगर, राजकोट, वडोदरा और भावनगर नगर निगम में बहुमत मिल गई है, जबकि सूरत और अहमदाबाद में बहुमत के करीब पहुंच गई है.

ये हैं नतीजे
- जामनगर की 64 सीटों में से बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस ने 5 और बीएसपी ने 3 सीट पर जीत दर्ज की है.
- राजकोट की 72 में से बीजेपी 56 सीट जीत चुकी है, जबकि 12 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है.
- वडोदरा की 76 सीटों में में बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटें गई हैं. अभी कुछ सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.
- भावनगर की 52 सीटों में से बीजेपी 35 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 5 सीटें आई हैं. अभी 12 सीटों पर वोटिंग चल रही है.
- सूरत की 120 सीटों में से बीजेपी 51 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने पहले चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 सीटों पर जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस का अभी खाता भी नहीं खुला है.
- अहमदाबाद की 192 सीटों में से 72 पर बीजेपी जीत चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में अभी तक 12 सीटें आई हैं. शुरुआती रूझानों में चार सीटों पर बढ़त बनाने वाली एआईएमआईएम का खाता नहीं खुला है.

Advertisement
1:47 PM (4 वर्ष पहले)

सभी नगर निगम में जीत की ओर बीजेपी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गुजरात नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात के सभी नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में कमल खिल रहा है. 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ये हैं नतीजे/रुझान
- अहमदाबाद में बीजेपी के खाते में 80 सीटें जाती दिख रही है. 80 में से कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, तो कई पर जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 20 सीटें जाती दिख रही है. शुरुआती रुझान में बढ़त बनाने वाली एआईएमआईएम को झटका लगा है, जिन सीटों पर वह आगे थी, उन पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
- सूरत में अब तक 56 सीटें बीजेपी के खाते में आ गई है. वहीं, दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी है. जिसके खाते में 18 सीटें आती दिख रही हैं (8 सीट जीत चुकी है). कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई है. उसके खाते में सिर्फ 8 सीटें आती दिख रही हैं.
- वडोदरा में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां की 48 सीटों पर बीजेपी ने अपनी अजेय बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटें जाती दिख रही हैं.
- जामनगर में कांग्रेस का खासा नुकसान हुआ है. यहां कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. अब तक के नतीजों में बीजेपी के खाते में 28 सीटें जाती दिख रही हैं. जामनगर की तीन सीटों पर बसपा के प्रत्याशी जीते हैं.
- राजकोट में भी कांग्रेस को खासा नुकसान हुआ है. यहां पर अभी कांग्रेस का स्कोर जीरो है. अब तक के नतीजों में बीजेपी के खाते में 48 सीटें जाती दिख रही हैं.
- भावनगर में बीजेपी के खाते में 32 सीटें आती दिख रही हैं. इनमें से कई सीटों पर उसके प्रत्याशी जीत भी चुके हैं. जबकि कांग्रेस के खाते में 8 सीटें आती दिख रही हैं. 

1:36 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी ने शुरू की जीत की तैयारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अहमदाबाद सहित राज्य की छह नगर निगम चुनावों में जीत के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा सभी नगर निगमों में एकतरफा बहुमत से जीत रही है. अहमदाबाद के खानपुर इलाके में स्थित भाजपा कार्यालय में शाम 7 बजे विजय सभा का आयोजन किया गया है. विजय सभा में गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं.

अहमदाबाद नगर निगम की 192 सीटों में से 98 का रुझान दोपहर 12 बजे तक आया है, जिसमें भाजपा 81 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.

11:53 AM (4 वर्ष पहले)

वार्ड नंबर 4 और 16 में जीती AAP

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) का खाता खुल गया है. सूरत नगर निगम के वार्ड नंबर 16 की चारों सीटों और वार्ड नंबर 4 की चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की है.

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

18 सीटों पर AAP ने बनाई बढ़त

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सूरत नगर निगम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने 40 सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) 18 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई है और वह 10 सीटों पर आगे चल रही है.

11:10 AM (4 वर्ष पहले)

25 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गुजरात नगर निगम चुनाव में बीजेपी की बढ़त बरकरार है. सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर और जामनगर में बीजेपी आगे चल रही है. सबसे बुरा हाल कांग्रेस का है. सूरत में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से भी काफी पीछे है.

- अहमदाबाद की 62 सीटों पर बीजेपी आगे है, 10 सीटों पर कांग्रेस आगे है और 4 सीट पर अन्य आगे है.
- सूरत की 25 सीटों पर बीजेपी आगे है, 15 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है और 5 सीटों पर कांग्रेस आगे है.
- वडोदरा की 11 सीटों पर बीजेपी आगे है, 10 सीटों पर कांग्रेस आगे है.
- राजकोट की 20 सीटों पर बीजेपी आगे है, 2 सीटों पर कांग्रेस आगे है. 
- जामनगर की 11 सीटों पर बीजेपी आगे है, 6 सीटों पर कांग्रेस आगे है, जबकि चार सीटों पर अन्य आगे है.
- भावनगर की 23 सीटों पर बीजेपी आगे है, 6 सीटों पर कांग्रेस आगे है.

Advertisement
11:04 AM (4 वर्ष पहले)

सूरत की 15 सीटों पर AAP आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सूरत नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई है. वार्ड नंबर 1 के सभी चार सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि वार्ड नंबर के सभी चार सीटों पर आप आगे है. वार्ड नंबर 4 की चारों सीटों पर भी बीजेपी आगे है. वार्ड नंबर 6 की चारों सीटों पर बीजेपी आगे है. वार्ड नंबर 8 की तीन सीटों पर आप और एक सीट पर बीजेपी आगे है. वार्ड नंबर 10 और वार्ड नंबर 13 की सभी चार-चार सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि वार्ड नंबर 16 की चार सीटों पर आप आगे है. इसके अलावा वार्ड नंबर 21, वार्ड नंबर 23 की सभी चार-चार सीटों पर बीजेपी आगे है. वार्ड नंबर 25 की तीन सीट पर कांग्रेस आगे और एक पर बीजेपी आगे है. वार्ड नंबर 27 की सभी चारों सीटों पर बीजेपी आगे है. वार्ड नंबर 28 की तीन सीट पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

सूरत की 8 सीटों पर AAP आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गुजरात नगर निगम चुनाव में बीजेपी बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है, लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर आम आदमी पार्टी करती दिख रही है. सूरत के वार्ड नंबर 4 की चार सीटों और वार्ड नंबर 8 की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.

- अहमदाबाद की 43 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 5 पर कांग्रेस आगे है. वहीं, चार पर अन्य आगे है.
- सूरत की 14 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि 5 पर कांग्रेस आगे है. वहीं, चार पर अन्य आगे है.
- वडोदरा की 11 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि दो पर कांग्रेस आगे है.
- राजकोट की 13 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि एक पर कांग्रेस आगे है.
- जामनगर की 10 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि 4 पर कांग्रेस आगे है.
- भावनगर की 11 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि 3 पर कांग्रेस आगे है. वहीं, चार सीट पर अन्य आगे है.

10:03 AM (4 वर्ष पहले)

सभी नगर निगम में बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गुजरात नगर निगम चुनाव के शुरुआती नतीजे बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं. सभी 6 नगर निगम (अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर) में बीजेपी काफी आगे चल रही है.

- अहमदाबाद में बीजेपी 28 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है.
- सूरत में बीजेपी 12 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
- वडोदरा में बीजेपी 11 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.
- राजकोट में बीजेपी 12 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
- जामनगर में बीजेपी 10 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
- भावनगर में बीजेपी 11 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. 

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

शुरुआती रूझान में बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गुजरात नगर निगम चुनाव के शुरुआती रूझान आने लगे हैं. अहमदाबाद में बीजेपी 7 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है, जबकि जामनगर में बीजेपी 4 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. वहीं, भावनगर में बीजेपी 5 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. इसके अलावा राजकोट में भी बीजेपी 5 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है, सूरत में भी बीजेपी 5 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है, वडोदरा में भी बीजेपी 5 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

9:03 AM (4 वर्ष पहले)

मतगणना शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सूरत नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है.

Advertisement
8:45 AM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

Posted by :- Vishal Kasaudhan

7:33 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी के लिए काफी अहम है ये चुनाव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गुजरात की 6 नगर निगमों की कुल 575 सीटों के नतीजे आज आएंगे. भाजपा और कांग्रेस ने इस चुनाव को आगामी विधानसभा चुनावों को देखते इतना अधिक महत्व दिया है कि खुद गृहमंत्री अमित शाह भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे थे. वैसे ये जंग इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच ही नहीं है, बल्कि इस बार आम आदमी पार्टी और AIMIM भी इन बड़ी पार्टियों का गणित बिगाड़ सकती हैं.

7:32 AM (4 वर्ष पहले)

कम वोटिंग ने बढ़ाई BJP की चिंता

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गुजरात के 6 नगर निगम में हुए चुनाव में कम वोटिंग ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें: गुजरात: कम मतदान ने बढाई BJP की चिंता, कांग्रेस बोली- सत्तापक्ष से नाराज है जनता