VIDEO: आग में फंसे छात्रों को जान पर खेलकर बचाता दिखा युवक

ट्विटर पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है आग लगने के बाद बच्चे ऊपर से कूद रहे हैं. तभी एक छात्र दीवार के सहारे खड़ा था, उसी वक्त ऊपर से कुछ छात्रा और छात्र नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Surat Fire Video Surat Fire Video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

गुजरात के सूरत में शुक्रवार शाम एक भीषण हादसा हुआ. यहां तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है. हादसे वाली जगह से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो हैरान करती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ छात्रों को बचाया. जब सबसे ऊपर वाली मंजिल पर आग लग गई थी और छात्र ऊपर से उतरने की कोशिश कर रहे थे तभी वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने कुछ बच्चों को हाथ पकड़कर उतारा और आग से बचने में मदद की.

Advertisement

ट्विटर पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है आग लगने के बाद बच्चे ऊपर से कूद रहे हैं. तभी एक व्यक्ति दीवार के सहारे खड़ा था, उसी वक्त ऊपर से कुछ छात्रा और छात्र नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं. तब इस व्यक्ति ने उनका हाथ थामा, उन्हें समझाया और आराम से एक दीवार के सहारे खड़ा किया. अब ये व्यक्ति कौन है, छात्र है या सुरक्षाकर्मी, किसी को नहीं पता.

यहां देखें वीडियो...

पूरे हादसे के बारे में पढ़ें...

इस हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जहां हादसा हुआ है उस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. लेकिन बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है.

Advertisement

सूरत घटना की पूरी कवरेज पढ़ें...

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैंने गुजरात सरकार को स्थानीय प्रशासन से प्रभावितों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement