गुजरात में सरदार सरोवर बांध का जलस्‍तर पहुंचा 132 मीटर, नदियां उफान पर

गुजरात में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर पहली बार 132 मीटर पहुंच गया जिसके चलते सरदार सरोवर बांध के 20 गेट खोलने पड़े. भारी बारिश के कारण वडोदरा, नर्मदा व भरुच जिले को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement
लगातार हो रही बारिश की वजह से सरदार सरोवर बांध के 20 गेट खोलने पड़े लगातार हो रही बारिश की वजह से सरदार सरोवर बांध के 20 गेट खोलने पड़े

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

गुजरात में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर पहली बार 132 मीटर पहुंच गया जिसके चलते सरदार सरोवर बांध के 20 गेट खोलने पड़े. भारी बारिश के कारण वडोदरा, नर्मदा व भरुच जिले को अलर्ट कर दिया गया है.

सरदार सरोवर बांध का अपने उच्चतम जलस्तर पर पहुंचना गुजरात के लिए काफी फायदेमंद भी हो सकता है इस बारिश से गुजरात के दूर दराज के इलाकों में पानी का संकट दूर हो जाएगा और गुजरात के गांवों तक भी पानी पहुंच जाएगा.

Advertisement

लेकिन गुजरात के लिए अभी भी बारिश एक परेशानी का सबब बना हुआ है. अगर सरदार सरोवर बांध से ज्यादा पानी छोड़ा गया तो नर्मदा के किनारे बसने वाले 100 से भी अधिक गांवों पर जलप्रलय का संकट बन जाएगा.गुजरात में भारी बारिश के चलते 52 बांधों को एलर्ट पर रखा गया है.

पिछले 24 घंटों से गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा और मध्य गुजरात के महिसागर जिले में भारी बारिश हो रही हैं. इस मॉनसून के सीजन में अब तक गुजरात में पूरे साल की 86 % बारिश दर्ज की जा चुकी है. राज्य के 204 बांधों में से 40 बांध ओवर फ्लो हो रहे है. जबकि 32 बांध ऐसे हैं जिन में 50% तक पानी भर चुका हैं .

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नर्मदा नदी से भी एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी लगातार छोड़ा गया है हैं.अगर दूसरे जिलों की बात करें तो महीसागर जिले में आने वाला कडाणा बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है.

Advertisement

कडाणा बांध में 1,60,000 क्यूसेक से भी ज्यादा पानी आ रहा है तो वही वणाकबोरी में 1 लाख क्यूसेक, उकाई बांध में 55 हजार क्यूसेक, धरोई में 12,500 क्यूसेक पानी आ रहा हैं. नर्मदा बांध के केचमेंट एरिया से लगातार बारिश की वजह से पानी का इनफ्लो भी बढ़ रहा हैं.

महीसागर जिले के कडाणा में हुई भारी बारिश की वजह से कडाणा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कडाणा बांध का जलस्तर फिलहाल 413 फीट पर है वहीं बांध का खतरे का निशान 419 फीट है, जिसके चलते बांध के 8 में से 5 गेट खोलने पड़े हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement