आसाराम की रिहाई के लिए साध्वी प्रज्ञा कर रही हैं प्रार्थना

नाबालिग से बलात्कार के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की रिहाई के लिए साध्वी प्रज्ञा सिंह प्रार्थना कर रही हैं. मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में बरी हुईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि आसाराम निर्दोष छूट जाएंगे. इसके लिए वो प्रार्थना कर रही हैं. मालूम हो कि बुधवार को जोधपुर कोर्ट आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले में अपना अहम फैसला सुनाने जा रही है.

Advertisement
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

राम कृष्ण / गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

नाबालिग से बलात्कार के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की रिहाई के लिए साध्वी प्रज्ञा सिंह प्रार्थना कर रही हैं. मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में बरी हुईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि आसाराम निर्दोष छूट जाएंगे. इसके लिए वो प्रार्थना कर रही हैं. मालूम हो कि बुधवार को जोधपुर कोर्ट आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले में अपना अहम फैसला सुनाने जा रही है.

Advertisement

इससे पहले सूरत पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद पहली बार साध्वी प्रज्ञा सूरत पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. साध्वी ने कहा कि नाबालिग से कथित बलात्कार के मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम के निर्दोष साबित होने के लिए वो प्रार्थना करेंगी. मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा की गिरफ्तारी सूरत से ही हुई थी.

लिहाजा आरोप से बरी होने के बाद समर्थक सूरत में साध्वी के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी. शोभा यात्रा पूरी कर साध्वी ने मीडिया को संबोधित करते हुए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साध्वी ने कहा कि कांग्रेस ने साजिश के तहत भगवा आतंकवाद साबित करने की कोशिश की. देशभर में जहां भी आतंकी घटनाएं हुईं, उसकी आड़ में कांग्रेस ने हिंदुओं को निशाना बनाया और भगवा आंतकवाद बताने की साजिश रची.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कठुआ कांड पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश के तहत कठुआ कांड में तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले में अदालत का फैसला आने से पहले मंगलवार को जोधपुर में सुरक्षा बलों ने मार्च निकाला. आसाराम के सारे आश्रम खाली कराने के साथ ही जोधपुर के होटलों और धर्मशालाओं में भी जांच पड़ताल की जा रही है. शहर में आने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने राजस्थान समेत तीन राज्यों को एडवाइजरी जारी करके सुररक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement