गुजरात के ऊना पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ित दलित परिवारों से मिले

बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में इस मसले पर जवाब दिया और कहा, 'इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

Advertisement
राहुल गांधी के साथ कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे राहुल गांधी के साथ कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे

लव रघुवंशी / गोपी घांघर

  • ऊना,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

गुजरात के ऊना में दलित नौजवानों के साथ हुई हिंसा के मामले ने सड़क से लेकर संसद तक तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ितों से मिलने ऊना के समढियाला गांव पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कुमारी शैलजा और कई कांग्रेसी नेता भी थे.

बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में इस मसले पर जवाब दिया और कहा, 'इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. पीएम मोदी ने विदेश से लौटते ही 12 जुलाई को मुझसे बात की थी और घटना की जानकारी ली थी. वह इससे बहुत आहत थे.' गृह मंत्री ने कहा कि मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

11 जुलाई को कथित गोवध के लिए तथाकथित गोरक्षा दल द्वारा कुछ युवकों की पिटाई के बाद से आत्महत्या की कोशिश करने वाले दलितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. दलितों ने गोवध से इनकार किया था और कहा था कि उन्होंने केवल एक मृत गाय की चमड़ी निकाली थी.

दलितों की पिटाई के बाद वहां दलित समुदाय में भारी गुस्सा है और बुधवार को बुलाए गए गुजरात बंद के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement