13 हजार करोड़ कालाधन का ऐलान करने वाले महेश शाह पर पुलिस मेहरबान क्यों?

आज दोपहर जब महेश शाह को अहमदाबाद के जोधपुर इलाके में उनकी बेटी प्रकृति के घर ले जाया गया, तो पुलिस की भुमिका पर भी सवाल खड़े हो गए. दरअसल, यहां पुलिस महेश शाह को पुलिस की वर्दी पहनाकर ले गई थी.

Advertisement
महेश शाह महेश शाह

अंजलि कर्मकार / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:18 AM IST

आईडीएस के तहत सबसे बड़ा खुलासा करने वाले गुजरात के बिजनेसमैन महेश शाह के नाटकीय ढंग से सामने आने के बाद आयकर विभाग ने पहले दौर की पूछताछ की है. सोमवार को एक बार फिर उनसे पूछताछ होगी. इस बीच उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सबकी निगाहें अब इस सवाल पर हैं कि आख़िर किन राजनेताओं-व्यापारियों के पैसे पर महेश शाह 13,800 करोड़ की बड़ी रकम को घोषित करने का दावा कर रहे थे.

Advertisement

आज दोपहर जब महेश शाह को अहमदाबाद के जोधपुर इलाके में उनकी बेटी प्रकृति के घर ले जाया गया, तो पुलिस की भुमिका पर भी सवाल खड़े हो गए. दरअसल, यहां पुलिस महेश शाह को पुलिस की वर्दी पहनाकर ले गई थी.

गौरतलब है कि खुफिया विभाग से लोकल पुलिस को जानकारी दी गयी थी कि महेश शाह कि जान को खतरा हो सकता है, लेकिन ऐसी क्या मजबूरी थी कि पुलिस प्रोटेक्शन के साथ महेश शाह को पुलिस वर्दी पहनाकर उनकी बेटी के घर ले जाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement