सूरत के पार्ले पॉइंट इलाके में शुभम बिल्डिंग कि आठवीं मंजिल का स्लेब टूटने से 3 लोग घायल हो गए है. आठवीं मंजिल का स्लेब टूटकर सातवीं मंजिल पर गिरा, जिस वजह से पूरी बिल्डिंग हिल गई, गनीमत ये रही कि बिल्डिंग गिरी नहीं, जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
इस मामले कि जानकारी फायर डिपार्टमेंट और पुलिस को दि गई, जिसके बाद लोगों को रेस्क्यू कर यहां से बाहर निकाला गया. फ्लैट नंबर 801 के ड्राइंग रूम का स्लेब नीचे गिरने से वहां पर मौजूद एक महिला समेत दो लोग घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
इस हादसे के बाद से इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. लोग काफी डरे हुए हैं. हालांकी किसी को भी फिलहाल बिल्डिंग में ना जाने के लिए कहा गया है.
गोपी घांघर