चक्रवाती तूफान Tauktae भले ही गुजर गया हो लेकिन अपने पीछे तबाही के कई निशान छोड़ गया है. महाराष्ट्र, गुजरात, दमन-दीव में इस तूफान के कारण बड़ा नुकसान दर्ज किया गया. इसी नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात, दमन और दीव का दौरा किया.पीएम मोदी ने इन राज्यों में तौकते के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया.
हालात का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि तौकते प्रभावित राज्य में जिन लोगों की मौत इस आपदा के चलते हुई है. उनके परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस आपदा में जो लोग घायल हुए हैं उनको पचास हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुसीबत की इस घड़ी में सभी के साथ खड़ी है. प्रभावित इलाकों के लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाके का हवाई दौरा किया. चक्रवाती तूफान Tauktae के कारण हुए नुकसान को देखा. हवाई सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रिव्यू बैठक की. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी वहां मौजूद रहे. पीएम मोदी ने सूबे में तौकते से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. अहमदाबाद में मीटिंग के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए वापस लौट आए.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में कुल 45 मौतें दर्ज की गई हैं. जबकि करीब पांच हज़ार गांवों में बिजली का संकट है, करीब 69 हज़ार बिजली के खंभों तूफान के कारण नुकसान हुआ है. राज्य में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात-दीव दौरे पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में भी तूफान के कारण नुकसान हुआ है. ऐसे में यहां पर सर्वे क्यों नहीं हो रहा है.
गुजरात, महाराष्ट्र में देखी गई है तबाही
बता दें कि चक्रवाती तूफान Tauktae ने सबसे पहले महाराष्ट्र में दस्तक दी थी, जहां सोमवार को वह आया और इस दौरान तेज़ हवाएं, बारिश हुई. महाराष्ट्र में भी तूफान के कारण 18 मौतें हुई थीं, जबकि मुंबई समेत कई इलाकों में काफी पेड़ गिरे थे.
वहीं गुजरात में तो तेज हवाओं के कारण काफी नुकसान हुआ था. राज्य में दो दिन के लिए वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को पूरी तरह रद्द कर दिया गया था.
गोपी घांघर