गुजरात में परेश धनानी होंगे नेता विपक्ष, राहुल ने दी मंजूरी

परेश धनानी का नाम पहले से ही चर्चा में था. चुनाव से पहले ये माना जा रहा था कि अगर कांग्रेस चुनाव जीत गुजरात में सत्ता की कमान संभालती है तो परेश धनानी को उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं.

Advertisement
परेश धनानी परेश धनानी

गोपी घांघर / राहुल विश्वकर्मा

  • अहमदाबाद,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फॉर्म में आ गए हैं. अध्यक्ष बनते हुए राहुल ने संगठनात्मक बदलाव की बात की थी. अब उन्होंने बदलाव करना शुरू कर दिया है. राहुल ने आज गुजरात कांग्रेस के युवा नेता परेश धनानी को विधायक दल का नेता नियुक्त कर दिया है. धनानी राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे.

परेश धनानी का नाम पहले से ही चर्चा में था. चुनाव से पहले ये माना जा रहा था कि अगर कांग्रेस चुनाव जीत गुजरात में सत्ता की कमान संभालती है तो परेश धनानी को उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं.

Advertisement

हालांकि सत्ता से थोड़ा ही दूर रही कांग्रेस ने इस बार ज़मीन से जुड़े नेता को नेता विपक्ष बनाया है. गौरतलब है कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस बार चुनाव हार गए हैं. ऐसे में कांगेस की सेकेंड कैडर को आगे लाया जा रहा है. ।

परेश धनानी खुद अमरेली से विधायक हैं और सौराष्ट्र में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन चुनाव के दौरान किया है. अमरेली जिले की तो सभी सीटें इस बार कांग्रेस ने जीती हैं. इस वजह से सौराष्ट्र से नेता विपक्ष का आना तय माना जा रहा था.  हालांकि पाटीदार को नेता विपक्ष बनाकर कांग्रेस ने 2019 के लिये पाटीदारों का साथ निश्चित कर लिया है.

पाटीदार समुदाय के धनानी (41) ने तीसरी बार सौराष्ट्र में अमरेली निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. पद के लिए उनका नाम आगे चल रहा था. कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर परेश धनानी के नाम को मंजूरी प्रदान की है. वह गुजरात विधानसभा में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि राज्य के कांग्रेस नेताओं ने राहुल के साथ बैठक की थी. इसके बाद धनानी को नेता चुना गया. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी पद के लिए उनके नाम का समर्थन किया था.

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि युवा, ऊर्जावान नेता को पार्टी आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना है. वह सभी कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर चलेंगे और विधानसभा में पार्टी को मजबूत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सचिव के तौर पर काम और दो बार के विधायक के रूप में उनके अनुभव पर विचार करते हुए पद के लिए उनका चुनाव किया गया. अशोक गहलोत ने कहा कि धनानी युवा, अनुभवी विधायक हैं और पार्टी के प्रति समर्पित हैं.

इससे पहले राहुल ने आज दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शर्मिष्ठा मुख़र्जी के नाम को मंजूरी दे दी. इसके अलावा त्रिपुरा महिला कांग्रेस का अध्यक्ष जैदामी त्रिपुरा को बनाया है.  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति में भूपेश बघेल को भी अध्यक्ष तथा रामदयाल उइके एवं शिवकुमार दाहरिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement