एकतरफा प्यार बना जानलेवा: अहमदाबाद में बाइक की चाबी से किए गए हमले में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद के निकोल में एकतरफा प्रेम के चलते सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. युवक भावेश श्रीमाली की उसी की सोसायटी में रहने वाले हर्ष परमार ने बाइक की चाबी से हमला कर हत्या कर दी. मृतक, युवती संजना से एकतरफा प्रेम करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

अहमदाबाद के निकोल में हत्या का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को एकतरफा चाहने वाले लड़के की हत्या बाइक की चाबी से किए गए हमले की वजह से हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

मृतक भावेश श्रीमाली (31) अहमदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर था और निकोल इलाके की एक सोसायटी में अपने पिता मुकेश श्रीमाली के साथ रहता था. उसी सोसायटी में रहने वाली युवती संजना से वह एकतरफा प्रेम करता था, जबकि संजना की पहले ही मंगनी हो चुकी थी. भावेश अक्सर संजना का पीछा करता था, जिससे वह और उसका परिवार परेशान थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा से गूंजा अहमदाबाद... ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य को मिला जनसमर्थन, CM भूपेंद्र पटेल ने किया नेतृत्व

बीते रविवार दोपहर संजना अपने पड़ोसी हर्ष परमार के साथ गांव जा रही थी, तभी भावेश ने बीच सड़क पर बाइक रोककर दोनों को टोका. इस पर गुस्साए हर्ष और भावेश में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. इसी झगड़े के दौरान हर्ष ने गुस्से में आकर भावेश के पेट के निचले हिस्से में बाइक की चाबी से कई वार कर दिए. खून से लथपथ भावेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों और पुलिस के बयान

एसएचओ वी.एस. वाघेला (निकोल थाना) ने बताया कि हमें मृतक के पिता मुकेश श्रीमाली द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. आरोपी हर्ष परमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135(1) के तहत केस दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

मुकेश श्रीमाली (मृतक के पिता) ने बताया कि मेरे बेटे ने दोपहर में कहा था कि वह थोड़ी देर में वापस आएगा. कुछ ही देर में पड़ोस की लड़की संजना का कॉल आया कि जल्दी बाहर आओ. जब मैं पहुंचा तो मेरा बेटा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. मुझे यकीन नहीं हुआ कि महज एकतरफा प्रेम और मामूली विवाद में मेरा बेटा मारा जाएगा.

आरोपी कौन है?

हर्ष परमार, गांधीनगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह भावेश की हरकतों से परेशान था और उस दिन झगड़े में गुस्से में आकर हमला कर दिया. पुलिस ने संजना से भी पूछताछ शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement