भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करने के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर देशभक्ति की गूंज सुनाई दी. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में गुजरात की राजधानी में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस ऐतिहासिक यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने व्यासवाड़ी से किया, जो सुभाषब्रिज तक पैदल यात्रा के रूप में संपन्न हुई.
इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में आम नागरिक, साधु-संत, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और युवाओं ने भाग लिया. लोग हाथों में तिरंगा थामे 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति में रंगते नजर आए. यात्रा का आयोजन गुजरात व्यापारी महामंडल और गुजरात रेड क्रॉस द्वारा किया गया था.
यह भी पढ़ें: गोवा में देशभक्ति और आस्था का संगम... तिरंगा यात्रा के साथ सैनिकों की सुरक्षा के लिए वैदिक अनुष्ठान
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की बहादुरी और भारत के आत्मगौरव का प्रतीक है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया है कि देश अब किसी भी साजिश को सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि भारत की एकता, संकल्प और शक्ति का प्रतीक है.
राज्य के केबिनेट मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकियों को करारा जवाब है, जिन्होंने भारतवासियों पर जातीय पहचान के आधार पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा विपक्ष के हर सवाल का सशक्त जवाब है और बताती है कि भारत अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़ा है.
अतुल तिवारी