तिरंगा यात्रा से गूंजा अहमदाबाद... ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य को मिला जनसमर्थन, CM भूपेंद्र पटेल ने किया नेतृत्व

अहमदाबाद में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में आयोजित की गई, जिसमें हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया. देशभक्ति के नारों और गानों के साथ निकली इस यात्रा ने सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति जनसमर्थन को बुलंद आवाज दी.

Advertisement
CM भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा. CM भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा.

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करने के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर देशभक्ति की गूंज सुनाई दी. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में गुजरात की राजधानी में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस ऐतिहासिक यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने व्यासवाड़ी से किया, जो सुभाषब्रिज तक पैदल यात्रा के रूप में संपन्न हुई.

Advertisement

इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में आम नागरिक, साधु-संत, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और युवाओं ने भाग लिया. लोग हाथों में तिरंगा थामे 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति में रंगते नजर आए. यात्रा का आयोजन गुजरात व्यापारी महामंडल और गुजरात रेड क्रॉस द्वारा किया गया था.

यह भी पढ़ें: गोवा में देशभक्ति और आस्था का संगम... तिरंगा यात्रा के साथ सैनिकों की सुरक्षा के लिए वैदिक अनुष्ठान

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की बहादुरी और भारत के आत्मगौरव का प्रतीक है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया है कि देश अब किसी भी साजिश को सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि भारत की एकता, संकल्प और शक्ति का प्रतीक है.

Advertisement

राज्य के केबिनेट मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकियों को करारा जवाब है, जिन्होंने भारतवासियों पर जातीय पहचान के आधार पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा विपक्ष के हर सवाल का सशक्त जवाब है और बताती है कि भारत अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़ा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement