गुजरातः अहमदाबाद में बनाया गया Omicron वॉर्ड, शादियों में चेकिंग शुरू, बिना मास्क वालों की खैर नहीं

देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, और इसी के चलते ओमिक्रॉन वॉर्ड तैयार किया गया है.  गुजरात के सबसे बड़े इस कोविड अस्पताल में 20,000 लीटर की पानी की दो टंकियां तैयारी की गई हैं. उसके अलावा ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट लगा दिया गया हैं. साथ ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी 550 से ज्यादा हैं.

Advertisement
अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में ओमिक्रॉन का अलग से ही वार्ड बनाया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में ओमिक्रॉन का अलग से ही वार्ड बनाया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • अहमदाबाद में 1200 बेड का कोविड अस्पताल
  • देश में बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले
  • गुजरात के जामनगर में मिल चुका है केस

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अहमदाबाद के सबसे बड़े 1200 बेड कोविड अस्पताल में ओमिक्रॉन का अलग से ही वॉर्ड बनाया गया है, जहां पर फिलहाल ऑक्सीजन और वेंटीलेटर वाले सभी बेड्स को ओमिक्रॉन के मरीजों के लिए रखा गया है. वहीं, शादियों में शामिल लोगों की भीड़ और उनके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी चेक किए जा रहे हैं.

Advertisement

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट राकेश जोशी के मुताबिक, गुजरात में फिलहाल एक ही मामला है, लेकिन देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, और इसी के चलते ओमिक्रॉन वॉर्ड तैयार किया गया है. गुजरात के सबसे बड़े इस कोविड अस्पताल में 20,000 लीटर की पानी की दो टंकियां तैयारी की गई हैं. उसके अलावा ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट लगा दिया गया हैं. साथ ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर  भी 550 से ज्यादा हैं.

अस्पताल के ओमिक्रॉन वार्ड में 550 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर तैयार किए गए हैं.

अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने भी शहर में 30 अलग-अलग जगहों पर कोरोना टेस्टिंग डोम को एक बार फिर से शुरू कर दिया है. इस बार शुरू किए गए डोम में जहां एक तरफ कोरोना का टेस्ट होगा, वहीं दूसरी ओर लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी देने का फैसला किया गया है.

Advertisement

कोरोना टेस्ट के बाद लगेगी वैक्सीन
गौरतलब है कि अहमदाबाद शहर के 5.5 लाख ज्यादा लोगों ने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है. निगम की ओर शुरू की गई कोरोना टेस्टिंग डोम में पहले आने वाले का कोरोना टेस्ट होगा, उसके बाद वैक्सीन की डोज दी जाएगी. नगर निगम की टीम ने एक जोन में चार डोम को लगवाया है.

जामनगर में पहला केस
गुजरात में ओमिक्रॉन का पहला मामला जामनगर में सामने आया था. जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था. बीते दिनों उसका सैंपल पुणे भेजा गया था. अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि जामनगर में मिले ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित शख्स को आइसोलेट किया गया है. उनके मकान को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है. सारी सावधानियों का पालन करते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की जाएगी.

शादियों में चेकिंग शुरू
अहमदाबाद नगर निगम के हेल्थ डिपार्टमेंट के जरिए बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच आज से शादियों में चेकिंग शुरू कर दी गई है. यहां हेल्थ विभाग की टीम ने लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ लोगों की संख्या पर भी नजर रखना शुरू कर दी है. शादियों के जोश में अक्सर लोग कोरोना की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भूल जाते हैं और बिना मास्क ही शादी में शामिल होते हैं. इसी को देखते हुए निगम ने अचानक लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक करने शुरू कर दिए हैं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement