शोक संदेश से भरे गुजरात के ज्यादातर अखबार, रोजाना 16 में से 7 पन्नों पर 'श्रद्धांजलि'

गुजरात में संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. पहले रोजाना 14,000 के आसपास मामले आ रहे थे, जो अब घटकर 11,000 के करीब पहुंच गए हैं. इसके बावजूद अखबारों में शोक संदेश बड़ी संख्या में छप रहे हैं, जो सरकारी आंकड़ों पर शंका पैदा करते हैं.

Advertisement
गुजरात के ज्यादातर अखबार शोक संदेश से भरे गुजरात के ज्यादातर अखबार शोक संदेश से भरे

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • सरकारी आंकड़े और हकीकत में बड़ा अंतर
  • शोक संदेशों से आंकड़ों को लेकर शंका हो रही

गुजरात में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने तबाही मचाई है. आलम ये है कि गुजरात में प्रकाशित होने वाले अखबारों में शोक संदेशों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही हैं. गुजरात के सौरष्ट्र के अख़बार में पिछले कुछ दिनों से 16 पन्नों के अख़बार में 6 से 7 पन्ने शोक संदेश और श्रद्धांजलि के संदेश भरे हुए होते हैं.  

Advertisement

गुजरात में रुपाणी सरकार से मौत के आंकड़ों को लेकर बार-बार सवाल खड़े हुए हैं. जिसमें कि सरकारी आंकड़ों और हकीकत में बहुत फर्क है. गुजरात सरकार द्वारा कोविड 19 के मामलों और मौत की संख्या कम बताई जा रही हैं. जबकि अब तक सबसे ज़्यादा, सिर्फ भावनगर में एक दिन में 200 से ज्यादा शोकसंदेश अखबार में छपे हैं. 

जोकि पिछले महीने तक सिर्फ 20 से 30 के बीच होते थे. शोकसंदेश में परिवार वालों के नाम के साथ ये भी लिखा जाता है कि इस वर्तमान हालात की वजह से किसी भी तरह की सामाजिक क्रिया नहीं रखी गयी है. 

क्लिक करें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट


गुजरात में अगर कोरोना के मामले की बात की जाए तो लगातार कम हो रहे हैं. कभी रोजाना 14,000 के आसपास मामले आ रहे थे, जो अब घटकर 11,000 के पास पहुंच गए हैं. उसके बावजूद अखबारों में बड़ी संख्या में शोक संदेश छप रहे हैं, जो सरकारी आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हैं.

Advertisement

वहीं कोरोना की वजह से मौत की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 119 लोगों की मौत हुई है. हालांकि खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से जब मौत के सरकारी आंकड़े कम होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि प्रत्येक मौत को कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में नहीं गिना जाता है.

लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा संक्रमित

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है. लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4,01,078 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 5 मई को 4.12 लाख और 6 मई को 4.14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमितों की खबर थी. इसके अलावा देशभर में पिछले 24 घंटे में पहली बार चार हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. हालांकि राहत की खबर यह है कि इसी बीच 3,18,609 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement