अहमदाबाद में भी मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले, ब्रिटेन से लौटे चार लोग संक्रमित

कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की वजह से जहां ब्रिटेन में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, अब इस नए स्ट्रेन ने अहमदाबाद में भी दस्तक दे दी है. ब्रिटेन से भारत लौटे चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 02 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST
  • अहमदाबाद में भी मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले
  • ब्रिटेन से लौटे चार लोग नए स्ट्रेन से संक्रमित
  • 23 दिसंबर से पहले ही आ चुके थे भारत

कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की वजह से जहां ब्रिटेन में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, अब इस नए स्ट्रेन ने अहमदाबाद में भी दस्तक दे दी है. ब्रिटेन से भारत लौटे चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद उनके सैंपल वायरोलोजी इन्स्टीट्यूट पुणे में भेजे गए थे, जिसमें से शनिवार को 4 लोगों की रिपोर्ट में वायरस का ये नया स्ट्रेन देखने को मिला है. इन सभी लोगों का इलाज अहमदाबाद की एसवीपी अस्पताल में चल रहा है. 

Advertisement

दरअसल ये सभी यात्री 23 दिसंबर को केंद्र सरकार की ओर से यूके की फ्लाइट पर बैन से पहले ही उड़ान भर चुके थे, जिस के बाद जब वो अहमदाबाद एरपोर्ट पर लैंड हुए तो उन सबका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था, जिस में से 5 लोग पॉजिटिव पाए गये थे, आज 4 यात्रियों में कोरोना वायरस का ये नया स्ट्रेन पाया गया है. 

देखें आजतक LIVE TV

गुजरात की स्वास्थ्य सचिव जंयति रवि ने कहा कि आने वाले सभी लोगों को एयरपोर्ट से ही आइसोलेट किया गया था. उनके साथ फ्लाइट में जो लोग थे, उस में से 3 रो आगे और 3 रो पीछे बैठे हुए लोगों का कॉन्टेक्ट ट्रेस कर रहे है और उनके भी आइसोलेशन में रहने के लिए कह रहे हैं.

अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों का इलाज शुरू किया जा चुका है, चार लोगों में एक दंपति के अलावा एक महिला और युवा भी शामिल हैं. कोरोना के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों का अलग से इलाज किया जा रहा है, ताकि ये नए स्ट्रेन का वायरस अस्पताल में अन्य मरीजों में ना फैले. 

Advertisement

गुजरात में कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रवेश से स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ऐसे लोगों का परीक्षण शुरू कर दिया है जो नए स्ट्रेन के संक्रमित लोगों के संपर्क में आएं थे. इससे पहले ब्रिटेन से भारत लौटे राजकोट और सूरत के लोगों में भी कोरोना का नया स्ट्रेन देखने को मिला था. देश में अब तक नए स्ट्रेन के संक्रमितों की तादाद 29 पहुंच गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement