मोदी के साथ केशुभाई, अमित शाह और आडवाणी भी करेंगे सोमनाथ के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 तारीख की सुबह गांधीनगर से दीव के रास्ते सोमनाथ प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां सोमनाथ में दर्शन के साथ-साथ सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में बतौर ट्रस्टी शामिल भी होंगे.

Advertisement
आडवाणी और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करते नरेन्द्र मोदी आडवाणी और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करते नरेन्द्र मोदी

गोपी घांघर

  • गांधीनगर,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 तारीख की सुबह गांधीनगर से दीव के रास्ते सोमनाथ प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां सोमनाथ में दर्शन के साथ-साथ सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में बतौर ट्रस्टी शामिल भी होंगे. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल, और लालकृष्ण आडवाणी भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ये सभी लोग 8 तारीख की सुबह को होने वाली ट्रस्ट कि मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इनके अलावा अमित शाह भी 8 तारीख को सोमनाथ पहुंचेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार सोमनाथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इससे पहले नरेन्द्र मोदी 1 फरवरी 2014 को सोमनाथ गए थे. अब 3 साल बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री सोमनाथ जा रहे हैं.

गुजरात में बीजेपी की राजनीति का केन्द्र माने जाने वाले सोमनाथ के दौरे के साथ ही राजनीतिक अटकलें लगने लगी हैं. माना जा रहा है कि यहीं सोमनाथ से प्रधानमंत्री गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव कि तैयारियां शुरू कर देंगे. वहीं प्रधानमंत्री गांधीनगर में सभी विधायक और सांसदों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी करने वाले हैं. इसे जल्द चुनाव के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement