काशी के बाद अब दो दिन गुजरात में गुजराएंगे मोदी, केबल पुल का करेंगे उद्घाटन

यूपी चुनाव के प्रचार के शांत होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर मंगलवार से दो दिन के लिए अहमदाबाद आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 8 को जोड़ने वाले केबल ब्रिज का उद्धाटन करेंगे.

Advertisement
नरेन्द्र मोदी नरेन्द्र मोदी

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

यूपी चुनाव के प्रचार के शांत होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर मंगलवार से दो दिन के लिए अहमदाबाद आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 8 को जोड़ने वाले केबल ब्रिज का उद्धाटन करेंगे. ये देश का पहला केबल ब्रिज है. इतना ही नहीं ये केबल ब्रिज देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज भी है. इस केबल ब्रिज को 379 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी इसी के साथ-साथ भरूच के दहेज में एशिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पेट्रोकैमिकल कंपनी के प्लांट ओपेल का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री भरूच में शाम 5 बजे एक बड़ी जन सभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां पाटीदारों के विरोध और ISIS के आंतकियों के पकड़े जाने की वजह से पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रधानमंत्री अपने दूसरे दिन के दौरे में सोमनाथ में दर्शन करेंगे, तो साथ ही साथ सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे. दूसरे दिन शाम को मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 6000 महिला सरपंच को संबोधित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement