रेल सेवा पर बारिश का असर, गुजरात की कई ट्रेनें रद्द

गुजरात में भारी बारिश की मार रेलवे पर भी पड़ी है. बारिश के कारण रेलवे ट्रैक्स पर पानी भर गया है जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS) प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

गुजरात में भारी बारिश की मार रेलवे पर भी पड़ी है. बारिश के कारण रेलवे ट्रैक्स पर पानी भर गया है जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 12239 मुंबई-जयपुर, 22915 बांद्रा-भुज, 22956 भुज-बांद्रा, 22924 जामनगर-बांद्रा, 19034 अहमदाबाद-वलसाड, 19034 अहमदाबाद-पुणे, 59440 अहमदाबाद-मुंबई, 19116 भुज-दादर और 12228 इंदौर-मुंबई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. बारिश के कारण इन ट्रेनों के यातायात को रोक दिया गया है.

Advertisement

हाल ही में मौसम विभाग ने गुजरात में आगामी कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. अहमदाबाद, वडोदरा समेत राज्य के कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं मुंबई की पनवेल-रोहा सेंट्रल रेलवे लाइन पर अचानक मलबा गिर गया जिसके कारण राजधानी एक्सप्रेस फंस गई. हालांकि कुछ समय बाद मलबा साफ कर राजधानी एक्सप्रेस को आगे बढ़ा दिया गया. यहां बड़ा हादसा टल गया. मुंबई में भी लोग भारी बारिश के कारण परेशान हैं. कई जगह पर जानमाल का भी नुकसान हुआ.

पुणे में एक अस्पताल में पानी भर गया जिसके बाद एनडीआरएफ ने मरीजों को रेस्क्यू कराया. कल्याण में कई घर भारी बारिश के चलते पानी में डूब गए. वहीं नासिक में 5 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश को देखते हुए नासिक में 5 अगस्त तक सभी स्कूल बंद किए गए हैं. स्कूल खुलने की आगे सूचना दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement