गुजरात: 'मोटा-मोटा' कहकर चिढ़ाने का खौफनाक अंजाम... नाबालिग छात्र ने साथी को चाकू से गोदा

गुजरात के मेहसाणा में तेजस्वी सोसाइटी के बाहर नाबालिग छात्र ने साथी पर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि पीड़ित को बार-बार 'मोटा-मोटा' कहकर चिढ़ाया जा रहा था. जब उसने रोका तो विवाद बढ़ा और आरोपी ने चाकू मार दिया. घायल छात्र को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
(Photo: AI-generated) (Photo: AI-generated)

ब्रिजेश दोशी

  • मेहसाणा,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

गुजरात के मेहसाणा जिले में अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल जैसी घटना दोहराते-दोहराते रह गई. तेजस्वी सोसाइटी के गेट के पास एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है.

दरअसल, आरोपी छात्र पीड़ित को बार-बार 'मोटा-मोटा' कहकर चिढ़ा रहा था. जब पीड़ित ने उसे रोका तो गुस्से में आरोपी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना के तुरंत बाद घायल छात्र को मेहसाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि छात्र की हालत खतरे से बाहर है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद पट्टी बांध दी गई है. घटना के समय पीड़ित अपने मामा के घर पर था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात: मेहसाणा में मिलावटखोरों पर शिकंजा, 3500 किलो पनीर और नकली तेल जब्त

पीड़ित के मामा ने बताया कि उन्हें अपनी मां से फोन पर जानकारी मिली कि भांजे पर चाकू से हमला हुआ है. जब वे अस्पताल पहुंचे और भांजे से पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी लंबे समय से उसे ‘मोटा’ कहकर परेशान करता था. कई बार समझाने के बावजूद आरोपी नहीं माना और आखिरकार विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

धारा 135 के तहत केस दर्ज

मामले की शिकायत पर मेहसाणा ए-डिवीजन पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (1) और गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र उसी सोसाइटी का रहने वाला है और वर्तमान में फरार है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement