शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश, बुजुर्ग को मारकर जला दिया, फिर...

भुज में 5 जुलाई को शादीशुदा प्रेमी जोड़े अनिल और रामी ने भागने का प्लान बनाया था. इसके मुताबिक, दोनों ने पहले अकेले घूम रहे बुजुर्ग की हत्या की. फिर उसे रामी के घर ले जाकर शव को जला दिया. ताकि घरवालों को लगे कि रामी ने आत्महत्या कर ली है और दोनों भागकर आराम से अपनी जिंदगी जी सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

ब्रिजेश दोशी

  • कच्छ,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

गुजरात के कच्छ से चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा जोड़े ने साथ रहने के लिए बुजुर्ग की हत्या कर शव को जला दिया. लेकिन, पुलिस ने जांच के बाद शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में प्रेमी युगल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

दरअसल, भुज में 5 जुलाई को शादीशुदा प्रेमी जोड़े अनिल और रामी ने भागने का प्लान बनाया था. इसके मुताबिक, दोनों ने पहले अकेले घूम रहे बुजुर्ग की हत्या की. फिर उसे रामी के घर ले जाकर शव को जला दिया. ताकि घरवालों को लगे कि रामी ने आत्महत्या कर ली है और दोनों भागकर आराम से अपनी जिंदगी जी सकते हैं. फिर प्लान के मुताबिक अनिल और रामी गांव छोड़कर चले गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पुणे: प्रेमिका की हत्या के बाद फंदे पर लटका मिला प्रेमी, होटल के कमरा नंबर 208 में हुई सनसनीखेज वारदात

प्रेमिका के घर का हाल जानने के लिए प्रेमी गांव पहुंचा

प्रेमिका के घर का हाल जानने के लिए अनिल अगले दिन गांव लौटा और पूरी स्थिति जानने के लिए रामी के घर गया. जहां पूरे परिवार ने रामी को मरा हुआ मान लिया था, क्योंकि जले हुए शव पर रामी के कपड़े थे और उसका मोबाइल भी वहीं था. संतुष्ट होने के बाद प्रेमी वापस लौट गया. इसके बाद दोनों द्वारका के पास एक गांव में रुके. दो महीने बाद दोनों भुज वापस आ गए और वहां एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगे.

पिता के पास पहुंचकर बताई सच्चाई और मांगी माफी

इस बीच अचानक दोनों को अहसास हुआ कि जिस तरह से उन्होंने भागने की योजना बनाई थी, वह गलत थी. इसके चलते दोनों 27 सितंबर को रामी के पिता के पास पहुंचे और उन्हें पूरी सच्चाई बताकर माफी मांगी. तब रामी के पिता ने उनकी माफी को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई और अपने कमरे में लौट आए. 

Advertisement

मंदिर में फांसी लगाने की करने लगे तैयारी

इसके बाद आत्महत्या करने से पहले दोनों अपनी कुलदेवी के मंदिर में दर्शन करने गए. इस दौरान उन्होंने रास्ते में एक रस्सी खरीदी और मंदिर में फांसी लगाने की तैयारी करने लगे. इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों ने पुलिस को बताया कि साथ रहने के लिए उन्होंने पूरा खेल खेला.

मामले में SP ने कही ये बात

कच्छ पश्चिम एसपी विकास सुंडा ने बताया कि 27 सितंबर को जब दोनों वापस लौटे तो उन्होंने परिवार से मिलकर खेद जताया और माफी भी मांगी. इसके बाद परिवार ने पुलिस को पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस ने सारी जानकारी जुटाकर जांच शुरू की और दोनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग का स्केच बनाकर उसकी पहचान भी शुरू कर दी है. पूछताछ में दोनों प्रेमी युगल ने सबकुछ कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement