'लव जिहाद' का मैसेज वायरल, सिख लड़की से शादी करने पर 7 लाख, ब्राह्मण से की तो 5 लाख

गुजरात में वॉट्सऐप पर 'लव जिहाद' के मैसेज वायरल हो गए हैं. इस मैसेज में मुस्लिम लड़कों से वादा किया गया है कि अगर वो दूसरे धर्मों की लड़कियों से शादी करते हैं, तो उन्हें मालामाल कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, अलग-अलग मजहब के हिसाब से इनाम की अलग-अलग रकम भी तय की गई है.

Advertisement
वॉट्सऐप पर आ रहे हैं 'लव जिहाद' के मैसेज वॉट्सऐप पर आ रहे हैं 'लव जिहाद' के मैसेज

मोनिका शर्मा

  • अहमदाबाद,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

लव-जिहाद का विवादित मुद्दा एक बार फिर गर्माता नजर आ रहा है. गुजरात में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप पर एक एसएमएस वायरल हो गया है, जिसमें मुस्लिम लड़कों को दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी करने के लिए उकसाया जा रहा है. इतना ही नहीं, इसके बदले में उन्हें अच्छी खासी रकम देने का वादा भी किया गया है.

'स्टूडेंट्स ऑफ मुसलिम यूथ फोरम' की तरफ से भेजे जा रहे इस मैसेज में मुसलिम लड़कों से दूसरे मजहब की लड़कियों को प्यार में फंसाने और उनसे शादी करने के लिए उकसाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

हिन्दू लड़की पर 5, पंजाबी पर 7 लाख
जी-न्यूज  की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम लड़कों को भेजे जा रहे इस एसएमएस में अलग-अलग मजहब की लड़कियों से शादी करने की एवज में रकम भी तय कर दी गई है. मैसेज में लिखा है, 'अगर कोई मुसलिम लड़का हिन्दू ब्राह्मण लड़की से शादी करता है तो उसे 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसी तरह अगर कोई सिख पंजाबी लड़की से निकाह करता है तो उसे 7 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.'

मैसेज में आगे लिखा है, 'अगर लड़की क्षत्रिय समुदाय की है तो 4.5 लाख रुपये कैश दिए जाएंगे, गुजराती ब्राह्मण लड़की है तो 6 लाख रुपये, पंजाबी हिन्दू है तो 6 लाख रुपये, क्रिश्चियन रोमन कैथोलिक है तो 4 लाख रुपये, क्रिश्चियन प्रोटेस्टैंट है तो 3 लाख रुपये, जैन समुदाय से है तो 3 लाख रुपये और अगर गुजराती कच्छ लड़की है तो 3 लाख रुपये कैश दिए जाएंगे.'

Advertisement

पता और फोन नंबर भी
इस एसएमएस में चार पते दिए गए हैं. अगर कोई मुस्लिम लड़का किसी और मजहब की लड़की से शादी करने में सफल होता है, तो वो उन पतों पर जाकर अपने इनाम की राशि ले सकता है. मैसेज में 11 मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं.

हरकत में आई पुलिस
वडोदरा पुलिस ने लोगों से कहा है कि वो इस तरह के मैसेज पर ध्यान न दें और अगर कोई उन्हें ऐसे मैसेज भेजता है तो तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement