गुजरात: खुले में शौच किया तो खैर नही, देना होगा 200 रुपये का जुर्माना

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बानाने के प्रयास के तौर पर खुले में शौच करने वाले को 200 रुपये का जुर्माना दिया जा रहा है, लेकिन अहम बात तो ये हे कि इस महंगाई में जहां गरीब महज 120 रुपये कमाता है, वहां 200 रुपये जुर्माना कहां से दे पाएगा. ऐसे में गांववालों में काफी नाराजगी है.

Advertisement
नर्मदा जिले में चला छापा मार अभियान नर्मदा जिले में चला छापा मार अभियान

अंजलि कर्मकार / गोपी घांघर

  • नर्मदा,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:24 AM IST

गुजरात के नर्मदा जिले के गांवों में अब अगर खुले में शौच किया तो खैर नहीं. जिला प्रशासन ने गांवों में छापा मारकर खुले में शौच करते हुए लोगों को पकड़ा है. इस दौरान उनसे 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

नर्मदा के आदिवासी गांवों में इस अभियान को चलाया गया. इसके तहत अधिकारी सुबह-सुबह लाल बत्तीवाली गाड़ी लेकर निकले और जगह-जगह छापा मारा. इस दौरान जो भी गांव में खुले में शौच करता मिला, उससे जुर्माना वसूला गया. अभियान की आगुआई कलेक्टर रंजीत सिंह ने की. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 13 लोगों से जुर्माना लिया गया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बानाने के प्रयास के तौर पर खुले में शौच करने वाले को 200 रुपये का जुर्माना दिया जा रहा है, लेकिन अहम बात तो ये हे कि इस महंगाई में जहां गरीब महज 120 रुपये कमाता है, वहां 200 रुपये जुर्माना कहां से दे पाएगा. ऐसे में गांववालों में काफी नाराजगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement