जब खेत में आ गया शेरों का जोड़ा, तब ऐसे बचाई किसानों ने जान...

गुज़रात के सासनगीर के पास एक खेत में दोपहर के वक़्त काम कर रहे किसानों में तब हड़कंप मच गया, जब वहां अचानक एक शेर ओर शेरनी खेत में आ गये.

Advertisement
खेत में शेर खेत में शेर

गोपी घांघर

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

गुज़रात के सासनगीर के पास एक खेत में दोपहर के वक़्त काम कर रहे किसानों में तब हड़कंप मच गया, जब वहां अचानक एक शेर ओर शेरनी खेत में आ गये. शेर और शेरनी को देखते ही खेत में काम कर रहे किसान अपने ट्रैक्टर पर सवार हो गये. इस तरह उन्‍होंने अपनी जान बचाई.

हालांकि, गीर में शेर और इंसान का रिश्ता इसी से समझा जा सकता है कि, शेर और शेरनी आराम से खेत में टहल रहे थे. शेर और शेरनी आराम से आए और खेतों में थोड़ी देर टहलने के बाद आराम से वापस चले गए.

Advertisement

जानकारों का मानना है कि मानसून के वक़्त जंगल में मच्छर, मक्‍खी और छोटे-छोटे कीड़े काफ़ी बढ़ जाते है, जिसकी वजह से शेर जंगली इलाक़े को छोड़ ऐसे इलाक़े में डेरा डालते हैं, जहां कम घास और साफ़ ज़मीन हो. शायद यही वजह है कि शेर खुली जगह कि तलाश में खेत ओर गांव तक आ जाते है.

गुजरात के कई इलाकों में सड़क या बस्‍ती में अचानक शेर का आ जाना सामान्‍य बात हो गई है्. हाल में अमरेली इलाके में भी एक ऐसा मामला सामने आया था जब ण्‍क महिला को शेरों के झुंड के बीच ही बच्चे को जन्म देना पड़ा.

दरअसल, तेज बारिश के बीच जब गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसे 108 एंबुलेंस सर्विस से अमरेली के लूनासापुर गांव से जाफराबाद अस्पताल ले जाया जा रहा था. महिला को लेकर अस्पताल के लिए निकली एंबुलेंस गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि उसका सामना शेरों के एक झुंड से हुआ. झुंड के करीब 11-12 शेरों ने सड़क पर ही एंबुलेंस को घेर लिया.

Advertisement

इस दौरान करीब 20 मिनट तक ऐसे ही हालात बने रहे. आखिरकार एंबुलेंस स्टाफ ने डॉक्टर को फोन किया और जानकारी लेकर डिलीवरी करवाई. 108 एंबुलेंस में तैनात पैरामेडिक स्टाफ ने बेहद साहस दिखाया और प्रसव प्रकिया में मकवाना की मदद की. जबकि इस बीच तीन नर शेर समेत 12 शेर गाड़ी का रास्ता रोके रहे और एंबुलेंस के चारों ओर चक्कर लगाते रहे. नवजात को बेबी वॉर्मर में रखने के बाद ड्राइवर ने एंबुलेंस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement