घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया गुजरात सचिवालय में घुसा तेंदुआ

गुजरात सचिवालय में रविवार की रात एक तेंदुआ घुस आया. सीसीटीवी फुटेज से तेंदुए के आने का पता चला. तेंदुआ बेहद शातिर तरीके से सचिवालय के गेट के नीचे से अंदर घुस आया.

Advertisement
सचिवालय में घुसता तेंदुआ. सचिवालय में घुसता तेंदुआ.

गोपी घांघर / राहुल विश्वकर्मा

  • अहमदाबाद,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

गुजरात में बेहद सख्त सुरक्षा वाले सचिवालय में रविवार की रात अचानक हड़कंप मच गया. सचिवालय में एक तेंदुआ बेरीकेडिंग के नीचे से अंदर घुस आया. सुरक्षाकर्मियों को सचिवालय में तेंदुए की खबर मिली तो सभी के होश उड़ गए. तेंदुए को पकड़ने के लिए सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. दोपहर में तेंदुए को सचिवालय के पीछे के इलाके से दबोच लिया गया.

Advertisement
सुरक्षाकर्मियों को सीसीटीवी की तस्वीरें देखकर पहले तो लगा कि गेट नंबर सात से कोई कुत्ता अंदर घुस रहा है. लेकिन जब और करीब से जानवर को देखा तो उनके होश उड़ गए. तेंदुए के सचिवालय में घुसने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.

बेहद दबे पांव से तेंदुआ गेट के नीचे से घुसा और कुछ ही पल में ओझल हो गया.

सचिवालय में तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वन विभाग की टीम को बुलाया गया है. 100 से ज्यादा वन विभाग के लोग सचिवालय के अंदर मौजूद हैं.

तेंदुए को पकड़ने के लिए बड़ा सा पिंजड़ा भी मंगवाया गया है. फिलहाल किसी को भी सचिवालय के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि अगर सचिवालय में तेंदुआ है, तो उसे पकड़ लिया जाए. तेंदुआ अभी कहां है, इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता.

Advertisement

सचिवालय में काम करने वाले लोगों का कहना है कि आसपास जंगल का इलाका है. हो सकता है कि ये तेंदुआ भटककर यहां आ गया हो.

सुबह कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद फॉरेस्ट सेक्रेटरी ने दावा किया था कि सचिवालय परिसर से तेंदुआ निकल गया है. लेकिन तेंदुआ सचिवालय के पीछे के इलाके में ही छिपा बैठा था. दोपहर में काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को दबोच लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement