खोडलधाम ट्रस्‍ट से नरेश पटेल का इस्‍तीफा, हार्दिक बोले- भगवाकरण है वजह

खोडल धाम ट्रस्ट के चेयरमैन पद से नरेश भाई पटेल ने जैसे ही इस्‍तीफे की घोषणा की धाम पर पटेल समुदाय का जमावड़ा लग गया. वहीं, ट्रस्ट के प्रमुख परेश गजेरा ने नरेश भाई के इस्तीफे का खंडन भी किया.

Advertisement
नरेश पटेल नरेश पटेल

रणविजय सिंह / गोपी घांघर

  • गांधीनगर,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

खोडल धाम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश भाई पटेल ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि नरेश ट्रस्‍ट की अंदरूनी राजनीति से परेशान थे, इसलिए उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया. बता दें, कुलदेवी खोडल धाम मंदिर ट्रस्ट लेउवा पटेल समुदाय का सबसे बड़ा धाम कहा जाता है. नेरश इसी समुदाय से आते हैं. उनके इस्‍तीफे के बाद राजनीतिक बहस छिड़ गई है.

Advertisement

खोडल धाम ट्रस्ट के चेयरमैन पद से नरेश भाई पटेल ने जैसे ही इस्‍तीफे की घोषणा की धाम पर पटेल समुदाय का जमावड़ा लग गया. वहीं, ट्रस्ट के प्रमुख परेश गजेरा ने नरेश भाई के इस्तीफे का खंडन भी किया. नरेश पटेल के इस्‍तीफे के विरोध में पटेल समुदाय से जुड़े कई लोगों ने बुधवार सुबह उपवास आंदोलन भी किया.

इसके साथ ही नरेश पटेल के इस्तीफे की बात को लेकर हार्दिक पटेल ने सीधा बीजेपी पर निशाना साधा है. हार्दिक पटेल ने गुजराती में ट्वीट किया कि, खोडल धाम पाटीदारों की एकता का स्थान है. कुछ ट्रस्टी के भगवाकरण कि वजह से नरेश पटेल ने इस्तिफा दिया है.  नरेश पटेल मौन हैं, लेकिन हकीकत ये है जो सूत्रों से मिल रही है. जिससे में समाज के हर एक लोग सहमत होंगे. नरेश भाई के साथ धोखा हुआ है.

Advertisement

बता दें कि नरेश पटेल लेउवा पटेल नेता हैं, उनकी पाटीदार समुदाय में काफी पहुंच है. गौरतलब है कि गुजरात में पाटीदार वोटरों में करीब 60 फीसदी लेउवा पटेल और 40 फीसदी कड़वा पटेल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement