नवरात्रि पूजा, अनुष्ठान और अंधविश्वास... भाई ने छोटी बहन को चाकू से गोदा, लाश संग बिताए 24 घंटे

जामनगर से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर भाई-बहन ने अपनी छोटी बहन को निर्वस्त्र करके जमीन पर लिटाया. फिर लाठी और चाकू से वार करके हत्या कर दी. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी की बहन ने नवरात्रि में पूजा कर अपने भाई से कहा था कि हमें छोटी बहन का अनुष्ठान करना होगा, नहीं तो हमें नुकसान होगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • जामनगर ,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

गुजरात के जामनगर जिले से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर भाई-बहन ने मिलकर अपनी छोटी बहन को निर्वस्त्र करके जमीन पर लिटाया. इसके बाद लाठी और चाकू से हत्या कर दी. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी की बहन ने कहा था कि छोटी बहन का अनुष्ठान करना होगा, नहीं तो हमें नुकसान होगा.

Advertisement

दरअसल, मुल दाहोद में मांडव गांव के मुवली पालिउ निवासी राकेश छगनभाई तड़वी हजाम चोरा के वाडी इलाके में रहता है. ध्रोल तालुका के ध्रोल गांव में वो दो छोटी बहनों के साथ मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. बीते सोमवार युवक और उसकी बहन ने नवरात्रि के अवसर पर माताजी के पाठ का आयोजन किया. इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर बड़े भाई-बहन ने छोटी बहन शारदाबेन (15 साल) को बिस्तर पर लिटा दिया. 

भाई-बहन ने मिलकर चाकू से किए अंधाधुंध वार

इसके बाद राकेश और उसकी बहन ने अंधाधुंध चाकू से उस पर वार किए. भाई यहीं नहीं रुका. वो छोटी बहन को कमरे से बाहर खींचकर शेड में लोहे की दीवार के सामने ले गया. उसके सिर पर अंधाधुंध चाकू से हमले किए और हत्या कर दी. इससे शारदाबेन की मौक पर ही मौत हो गई.

Advertisement

जैसे ही वाडी मालिक को इस घटना के बारे में पता चला, उसने पुलिस को सूचना दी. ध्रोल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वाडी मालिक बिपिनभाई गोपालभाई बरैया की शिकायत पर पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया है. दूसरी आरोपी नाबालिग है, उसे बाल संरक्षण गृह भेजने की तैयारी चल रही है.

देर रात हुई हत्या, 24 घंटे कमरे में पड़ा रहा शव

एसपी, जामनगर प्रेमसुख डेलू के मुताबिक, धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर कमरे में नवरात्रि के दौरान पाठ के बाद भाई ने अपनी बहन की निर्मम हत्या कर दी. लाश 24 घंटे कमरे में पड़ी रही. आरोपी की बहन ने नवरात्रि में पूजा कर अपने भाई से कहा था कि हमें छोटी बहन का अनुष्ठान करना होगा, नहीं तो हमें नुकसान होगा.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- दर्शन ठक्कर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement