भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर सस्पेंस, आरती के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे अमित शाह

भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा को लेकर भले ही अब तक तस्वीर साफ नहीं है लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अहमदाबाद दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है. अमित शाह 12 जुलाई के दिन गुजरात के अहमदाबाद स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे.

Advertisement
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटोः पीटीआई) गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटोः पीटीआई)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST
  • 12 जुलाई को जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
  • प्रदीप सिंह जडेजा ने रथयात्रा को बताया आस्था का विषय

कोरोना वायरस की महामारी के बीच इस साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर भी संदेह की स्थिति है. भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा को लेकर भले ही अब तक तस्वीर साफ नहीं है लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अहमदाबाद दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है. अमित शाह 12 जुलाई के दिन गुजरात के अहमदाबाद स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे.

Advertisement

कार्यक्रम के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह 12 जुलाई की सुबह तकरीबन 4 बजे वो अपने पूरे परिवार के साथ अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां वे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम की आरती करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भगवान जगन्नाथ की आरती के लिए 11 जुलाई को ही अपने अहमदाबाद स्थित निवास स्थान पर पहुंच जाएंगे.

गौरतलब है कि पिछले कई साल से अमित शाह और उनकी पत्नी रथयात्रा के दिन यानी अषाढ़ महीने की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जगन्नाथ मंदिर पहुंचते हैं. वो यहां मंदिर में आरती करते हैं. इस साल रथयात्रा के आयोजन को लेकर भले ही संदेह की स्थिति है लेकिन अमित शाह उस दिन जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे और आरती में शामिल होंगे.

अमित शाह हर साल रथयात्रा में होते हैं शामिल

प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया आस्था से जुड़ा विषय

Advertisement

कोरोना की महामारी को लेकर अभी भी रथयात्रा निकलेगी या नहीं, इसे लेकर गुजरात सरकार के जरिए स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि रथयात्रा निकले इसके लिए लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. कोरोना के समय में किस तरह से रथयात्रा निकलेगी इसे लेकर भी पुलिस अधिकारी और ट्रस्टियों के बीच में चर्चा चल रही हैं. पिछले साल कोरोना के कारण हालात को देखते हुए हाइकोर्ट के आदेश की वजह से रथयात्रा नहीं निकली थी.

हालांकि, रथयात्रा को लेकर तैयारीयां शुरू कर दी गई हैं. हर साल लाखो श्रद्धालु इस यात्रा में जुड़ते हैं. अहमदाबाद की रथयात्रा करीबन 14 किलोमीटर लंबी रहती है जिसकी शुरुआत सुबह होती है. पुलिस ने रथयात्रा को देखते हुए सुरक्षा इंतजामात पुख्ता करने शुरू कर दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement