सूरत से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, अहमदाबाद में लैंडिंग

सूरत से दिल्ली आ रही इंडिगो के एक विमान को सूरत में टेक-ऑफ के दौरान पक्षी के टकराने से अहमदाबाद में आपात लैंडिंग कराई गई. डीजीसीए ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि रविवार को इंडिगो A320 विमान VT-IZI सूरत- दिल्ली को सूरत में पक्षी के टकराने से अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया. बाद में विमान को अहमदाबाद में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

सूरत से दिल्ली आ रही इंडिगो के एक विमान को सूरत में टेक-ऑफ के दौरान पक्षी के टकराने से अहमदाबाद में आपात लैंडिंग कराई गई. डीजीसीए ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि रविवार को इंडिगो A320 विमान VT-IZI सूरत- दिल्ली को सूरत में पक्षी के टकराने से अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया. बाद में विमान को अहमदाबाद में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

Advertisement

इंजन के पंखे का ब्लेड डैमेज
DGCA के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जब विमान की जांच की गई तब इंजन के पंखे का ब्लेड क्षतिग्रस्त पाया गया. एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि इससे पहले 25 फरवरी को कोचीन से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल के लिए डायवर्ट किया गया था. 

भोपाल हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा, भोपाल में लैंडिंग के बाद हवाईअड्डे की टीम ने बिना देरी किए तुरंत यात्री को उतार दिया और उसे नजदीक के अस्पताल भेज दिया गया.

पवन खेड़ा को उतारा गया था
पिछले दिनों जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को इंडिगो के विमान में नहीं चढ़ने दिया गया तब इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल हो गई. फ्लाइट के यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया. पवन खेड़ा को दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट से नीचे उतारा गया, उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. खेड़ा ने बताया कि उनसे कहा गया था कि उनके लगेज से कोई दिक्कत है, लेकिन जब नीचे उतरे तो कहा गया कि आपसे डीसीपी मुलाकात करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रायपुर जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था. वह कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होने वाले थे. तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस का दावा था कि असम पुलिस की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement