सोमनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से गुजराती में मिली चिट्ठी

मुंबई एयरपोर्ट के बाद अब मशहूर सोमनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंदिर ट्रस्ट के नाम खत लिखकर यह धमकी दी गई है. खत बड़ौदा से पोस्ट किया गया है और गुजराती में लिखा गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 09 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट के बाद अब मशहूर सोमनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंदिर ट्रस्ट के नाम खत लिखकर यह धमकी दी गई है. खत बड़ौदा से पोस्ट किया गया है और गुजराती में लिखा गया है. ट्रस्ट ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट कर दिया. बम निरोधक दस्ते ने तुरंत पूरे मंदिर में खोजबीन की. हालांकि तलाशी में किसी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली है. लेकिन पुलिस ने मंदिर और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Advertisement

इंडियन मुजाहिदीन ने दी धमकी
धमकी भरा यह खत आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के नाम से लिखा गया है. इसमें लिखा है कि हम जल्द ही सोमनाथ मंदिर को बम से उड़ा देंगे. सुरक्षा एजेंसी ने मरीन पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है. इससे पहले 29 सितंबर को ही मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल पर आतंकी हमले की धमकी दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement