हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और अल्पेश ठाकोर पर केस दर्ज

असल में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, ओर जिग्नेश मेवानी के गांधीनगर डीसीपी ऑफिस के सामने कंचनबेन मकवाना के घर से दो थैली देशी शराब बरामद की थी. अहमदाबाद में ज़हरीली शराब पीने से चार लोगों के बीमार होने के बाद तीनों युवा नेताओं ने छापेमारी का यह काम किया था.

Advertisement
हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवानी हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवानी

गोपी घांघर / वरुण शैलेश

  • अहमदाबाद,
  • 07 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी सहित इनके 20 समर्थकों पर शनिवार को गांधीनगर में मामला दर्ज किया गया. इन तीनों पर माहौल अशांत करने, ग़लत सबूत एकत्रित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

असल में हार्दिक पटेल , अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी के गांधीनगर डीसीपी ऑफिस के सामने कंचनबेन मकवाना के घर से दो थैली देशी शराब बरामद की थी. अहमदाबाद में ज़हरीली शराब पीने से चार लोगों के बीमार होने के बाद तीनों युवा नेताओं ने यह छापेमारी का यह काम किया था. इसी मामले में गांधीनगर पुलिस ने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर ओर जिग्नेश मेवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  

Advertisement

तीनों युवा नेताओं ने कंचनबेन मकवाना के घर पर अचानक छापेमारी की. वहीं कंचनबेन मकवाना ने आरोप लगाया कि इन तीनों नेताओं के पहुंचने से पहले एक शख़्स उनके घर आया था और उन्हें शराब देकर गया और उन्हें फंसाया जा रहा है. वहीं जिग्नेश ने ट्वीट कर कहा कि कार्रवाई करने के बजाय गुजरात पुलिस हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और उन पर मामला दर्ज कर रही है. यह शर्मनाक है.

मामला दर्ज होने के बाद आज हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, गांधीनगर में डीएसपी ऑफिस के सामने शराब के अड्डों पर हमने जनता रेड की और देशी शराब पकड़ी, लेकिन बीजेपी और पुलिस ने अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए शराब का धंधा नहीं हो रहा, यह साबित कर दिया और शराब के धंधा करने वाले लोगों से ही हम पर एफआईआर करवाई. पुलिस का काम जनता ने किया वह गुनाह है. बता दें कि कंचनबेन मकवाना की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement