कन्या भ्रूण हत्या की बात पर रो पड़ीं गुजरात की CM आनंदीबेन पटेल

आनंदीबेन गुजरात के हरेज प्राइमरी स्कूल के फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंची थीं. उसी समय नौवीं क्लास की छात्रा अंबिका गोहेल ने एक लेटर पढ़ा, जिसमें एक अजन्मीं बच्ची अपनी मां से रिक्वेस्ट करती है, कि उसे इस दुनिया में आने दिया जाए.

Advertisement
आनंदीबेन पटेल आनंदीबेन पटेल

प्रियंका झा

  • अहमदाबाद,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल उस समय रो पड़ीं जब एक नौवीं क्लास की लड़की ने उनके सामने देश में हो रही कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा उठाया.

आनंदीबेन गुजरात के हरेज प्राइमरी स्कूल के फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंची थीं. उसी समय नौवीं क्लास की छात्रा अंबिका गोहेल ने एक लेटर पढ़ा, जिसमें एक अजन्मीं बच्ची अपनी मां से रिक्वेस्ट करती है, कि उसे इस दुनिया में आने दिया जाए.

Advertisement

अंबिका के प्रजेंटेशन ने आनंदीबेन और बाकी सभी का दिल छू लिया. यह चिट्ठी पढ़ते हुए अंबिका खुद रोने लगीं. अंबिका को रोते देख गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन भी अपने आंसू रोक नहीं पाईं. आनंदीबेन ने अंबिका को गले से लगाया और दोनों रोने लगे. बाद में आनंदीबेन ने छात्रा के आंसू पोंछे और कहा कि माता-पिता को लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement