विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सोमवार को गुजरात पुलिस ने मॉक ड्रिल की. आतंकी हमले से अलर्ट रहने के लिए यह मॉक ड्रील की गई. इस दौरान 2 लोगों को आतंकी बताकर स्टैचू के अंदर ले जाया गया. जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को पिछले 2 दिनों में 70,000 से ज्यादा लोग देखने के लिए पहुंच चुके हैं, तो वहीं स्टैचू ऑफ यूनिटी को लेकर पुलिस भी हर तरीके से सतर्क है. गुजरात पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल की.
बता दें कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते सरदार सरोवर बांध में जल स्तर 133.7 मीटर पर पहुंचा चुका है. ऐसे में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की गैलेरी से सरदार सरोवर बांध बहुत खूबसूरत दिखता है. जिसके 15 गेट फिलहाल खुले हुए हैं. ऐसे में यहां आने वाले सैलानी बड़ी तादाद में स्टैच्यू के साथ-साथ सरदार सरोवर बांध का भी लुफ्त उठाते हैं.
मेंटेनेंस के लिए सोमवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बंद रखा जाता है. वहीं पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है. जिसके लिए मॉक ड्रिल की गई. बता दें कि गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी अलर्ट रहते हैं.
गोपी घांघर