स्पीकर ने कहा अधिक स्मार्ट न बनें, रो पड़ीं कांग्रेस विधायिका...

महिला के सम्मान और अधिकारों की बातें करने वाली भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को गुजरात विधानसभा में बैकफुट पर दिखी. कांग्रेस विधायक तेजश्री बेन स्पीकर की फटकार पर फफक पड़ीं. स्पीकर ने मांगी माफी.

Advertisement
कांग्रेस विधायिका कांग्रेस विधायिका

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:42 AM IST

महिला के सम्मान और अधिकारों की बातें करने वाली भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को गुजरात विधानसभा में बैकफुट पर दिखी. विधानसभा अध्यक्ष के शब्द कांग्रेस विधायक तेजश्री बेन पटेल को ऐसे चुभे कि उनके आंसू निकल आए.

दरअसल, सदन में स्मार्ट सिटी को लेकर बहस हो रही थी. इसी दौरान विरमगांव से कांग्रेस विधायक तेजश्री बेन ने सवाल उठाये तो विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा ने उनसे कहा कि आपको ओवर-स्मार्ट बनने की जरूरत नही है.

Advertisement

ये सुनने के बाद तेजश्री बेन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकीं. तेजश्री के मुताबिक ये पहली बार नहीं है जब अध्यक्ष ने उन पर इस तरह टिप्पणी की, इससे पहले भी वो चार-पांच बार ऐसा ही कर चुके हैं. तेजश्री के मुताबिक एक बार उनसे कहा गया कि ज्यादा होशियारी मत दिखाओ. एक बार ये भी कहा गया कि जब भी बोलने के लिए खड़ी होती हो सुलगती लकड़ी लेकर ही खड़ी होती हो.

बता दें कि गुजरात में चुनाव से पहले विधानसभा का आखिरी सत्र चल रहा है. तेजश्री बेन पर अध्यक्ष की टिप्पणी पर कांग्रेस के सभी विधायकों ने आपत्ति जताई. उन्होंने बीजेपी विधायक दल के सचेतक (व्हिप) से इस बारे में बात की. व्हिप ने तेजश्री बेन को अध्यक्ष से बात करने के लिए कहा. तेजश्री अध्यक्ष से मिलीं तो उन्होंने अपने शब्दों के लिए माफी मांग ली.

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष रमन लाल वोरा ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सदन में नोकझोंक होने पर सदस्यों को शांत रहने के लिए कहा जाता है. वोरा के मुताबिक उनके शब्दों से तेजश्री बेन आहत हुईं तो इसके लिए उन्होंने 'सॉरी' कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement