गुजरात: स्‍कूलों में यस सर की जगह बोलना होगा जय हिंद या जय भारत

गुजरात सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है. स्‍कूलों में अब बच्चों को यस सर या प्रेजेन्ट सर की जगह जय हिंद या जय भारत बोलना होगा.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

गुजरात सरकार का शिक्षा विभाग अब बच्‍चों में देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए नया न‍ियम बना रहा है. नए साल में स्कूल में हाजि‍री लगाने के लिए यस सर या यस मैम की जगह अब जय हिंद या जय भारत बोलना होगा. यह नया फरमान गुजरात का शिक्षा विभाग लेकर आ रहा है.

गुजरात सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है. इसी के तहत स्‍कूलों में अब बच्चों को यस सर या प्रेजेन्ट सर की जगह जय हिंद या जय भारत बोलना होगा. 

Advertisement

राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा का कहना है कि छात्रों में देशभक्ति की भावना लाने के लिये ये एक श्रेष्ठ रास्ता है. इस बदलाव को लाने के लिए सरकार सोच रही है. इसे लेकर व‍िभाग में चर्चा भी हो चुकी है. बहुत जल्द नोटि‍फिकेशन के तौर पर जारी कर स्कूल में लागू किया जाएगा. 

सरकार बच्चों में देशप्रेम की भावना को जगाने के लिये इस प्रयोग को लागू करने का प्लान बना रही है. हालांक‍ि शिक्षा विभाग के जानकार सरकार के इस कदम पर कह रहे हैं क‍ि सरकार को देशभक्ति के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को सुधारना चाह‍िए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement