Gujarat: पति ने whatsapp पर दिया तलाक, न्याय ना मिलने पर महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

गुजरात के संतरामपुर कस्बे में एक मुस्लिम महिला को पति द्वारा व्हाट्सएप पर तलाक दिया. शिकायत करने के बाद भी महिला को न्याय नहीं मिला. इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • संतरामपुर ,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

गुजरात के महीसागर जिले के संतरामपुर कस्बे में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने न्याय न मिलने पर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है. इस महिला की शादी नौ साल पहले संतरामपुर निवासी जावेद मुस्ताक कोठारी से हुई थी. शादी के बाद से ही यह महिला अपने पति और उसके परिवार के साथ रह रही थी, लेकिन बच्चे न होने के कारण उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

Advertisement

महिला का कहना है कि उसके पास सहारा नहीं है और पिता की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, इसलिए वह पिछले नौ साल से पति और ससुराल के अत्याचार सहती आ रही थी. इस सबके बावजूद, एक दिन उसके पति ने उसे WhatsApp पर संदेश भेजकर तलाक दे दिया. न्याय की उम्मीद में महिला ने लूनावाड़ा महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने आरोपी जावेद मुस्ताक को तुरंत जमानत दे दी.

पति ने WhatsApp पर दिया तीन तलाक

पीड़िता का कहना है कि यह मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 का उल्लंघन है, जिसमें ऐसी स्थिति में तुरंत जमानत का प्रावधान नहीं है. न्याय न मिलने पर महिला ने राष्ट्रपति, गृह विभाग, राज्य के मुख्यमंत्री और जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

मामले पर जब महीसागर जिला नायब पुलिस अधीक्षक कमलेश वसावा से बात की गई, तो उन्होंने माना कि पुलिस से चूक हुई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

(रिपोर्ट- वीरेंन कुमार जोशी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement