गुजरात में राज्यसभा के लिए कांग्रेस ओर बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार ने नामांकन लिया वापस

साथ ही नामाकंन की प्रकिया में बीजेपी ने कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण राठवा का फॉर्म रद्द करने की काफी मांग की थी. हालांकि चुनाव आयोग ने फॉर्म पर सहमति दे दी और इसके बाद बीजेपी ने आज तीसरे उम्मीदवार का नाम वापस लेने का फैसला किया.

Advertisement
बीजेपी के कीरीट सिंह राणा और कांग्रेस के पा.वी वलेरा ने अपना नामांकन वापस लिया बीजेपी के कीरीट सिंह राणा और कांग्रेस के पा.वी वलेरा ने अपना नामांकन वापस लिया

अंकुर कुमार / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद ,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

गुजरात में राज्यसभा की 4 सीट के लिए चुने जाने वाले सभी उम्मीदवारों का नाम लगभग फाइनल हो गया है. अब बीजेपी और कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवारों का जाना तय है. गुजरात विधानसभा का चुनाव उस वक्त काफी दिलचस्प हो गया था, जब कांग्रेस ओर बीजेपी ने अपने 3-3 उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करवाये थे.

साथ ही नामाकंन की प्रकिया में बीजेपी ने कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण राठवा का फॉर्म रद्द करने की काफी मांग की थी. हालांकि चुनाव आयोग ने फॉर्म पर सहमति दे दी और इसके बाद बीजेपी ने आज तीसरे उम्मीदवार का नाम वापस लेने का फैसला किया.

Advertisement

आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार के तौर पर कीरीट सिंह राणा और कांग्रेस के तीसरे उम्मीदवार के तौर पर पा.वी वलेरा ने अपना नामांकन वापस लिया. अब राज्यसभा के लिए दोनों पक्ष के सिर्फ़ दो-दो उम्मीदवार ही रहेंगे. इस वजह से बिना चुनाव चार राज्यसभा सीट की घोषणा हो जायेगी.

बीजेपी की ओर से पुरुषोत्तम रुपाला और मनसुख मांडविया ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस से अमी याज्ञनिक ओर नारायण राठवा ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement