अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, जन्मदिन पर मां से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से पहले गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

Advertisement
अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

  • अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • सुबह मां हीरा बा से करेंगे मुलाकात
  • पीएम मोदी नर्मदा बाध का भी लेंगे जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से पहले गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी मंगलवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच अपनी मां हीरा बा से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

8 बजे पीएम मोदी केवड़िया पहुंचेंगे और नर्मदा बांध का जायजा लेंगे. 9.30 बजे पीएम मोदी का नर्मदा पूजन का कार्यक्रम है. लगभग 10 बजे पीएम मोदी गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर में पूजा करेंगे.

मोदी इसी दिन नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लेंगे, जिसका जलस्तर 138.68 मीटर हो गया है. दो साल पहले बने इस बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है. प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.

मोदी सोमवार की देर रात गुजरात पहुंचें. लेकिन बांध पर जाने से पहले अपने घर जाकर 95 वर्षीया अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पहले ही ट्वीट कर चुके हैं, हम 17 सितंबर को अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिन पर केवाडिया में होने वाले 'नमामि देवी नर्मदा महोत्सव' में उनके स्वागत के लिए तैयारी हैं. महोत्सव के अवसर पर नर्मदा आरती का आयोजन भी किया जाएगा.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा शेड्यूल

भाजपा भी समूचे सप्ताह सेवा सपथ का आयोजन करेगी, जिसमें पार्टी प्रमुख अमित शाह सहित प्रत्येक भाजपा सदस्य भाग लेंगे. इस दौरान सफाई अभियान चलाया जाएगा और जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement