कोरोना की चपेट में गुजरात के बीजेपी विधायक बलराम थवानी, रिपोर्ट पॉजिटिव

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
मास्क बांटते विधायक बलराम थवानी मास्क बांटते विधायक बलराम थवानी

गोपी घांघर

  • नरोदा,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

  • बीजेपी विधायक निकले कोरोना पॉजिटिव
  • गुजरात के नरोदा से विधायक बलराम थवानी

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

विधायक बलराम थवानी लगातार जनता के बीच नजर आ रहे थे. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम ऐसी तस्वीरें अपलोड की गई हैं जिसमें वो गरीबों को खाना बांटने के साथ ही मास्क भी देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये पहला मामला नहीं जब गुजरात में कोई जनप्रतिनिधि कोरोना वायरस की गिरफ्त में आया हो. बीजेपी विधायक बलराम थवानी से पहले कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इतना ही नहीं इमरान खेड़ावाला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले उन्होंने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ बैठक भी की थी. जिसके चलते दोनों ही नेताओं को खुद को क्वारनटीन करना पड़ा था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गुजरात में कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं. अहमदाबाद नगर निगम में पार्षद बदरुद्दीन शेख ने एसवीपी अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. मौत से पहले वह आठ दिन अस्पताल में भर्ती थे. बदरुद्दीन अहमदाबाद के बेहरामपुरा से पार्षद थे. वो अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता भी रह चुके थे. अहमदाबाद का बेहरामपुरा कोरोना हॉटस्पॉट था जहां तेजी से कोरोना फैला. बदरुद्दीन शेख लोगों के बीच काम कर रहे थे, तभी संक्रमित हो गए.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement