गुजरात: बीजेपी विधायक का आरोप- सूरत महानगर पालिका में हो रहा भ्रष्टाचार

गुजरात के मजूरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हर्ष संघवी ने सूरत महानगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जन परतिनिधि होने की वजह से मैंने नगर निगम के आयुक्त से अपील की थी कि जिस कचरा पेटी को सड़क के किनारे रखा जाता है, उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है. अधिकारियों की वजह से नगरपालिका की छवि बिगड़ रही है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी विधायक हर्ष संघवी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी विधायक हर्ष संघवी (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

  • गुजरात महानगर पालिका पर BJP विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
  • कहा- भ्रष्टाचारियों की वजह से खराब हो रही है नगरपालिका की छवि
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ही एक विधायक ने सूरत की नगरपालिका पर भ्रष्टाचार का सनसनीखेज आरोप लगाया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि सूरत की महानगर पालिका की सत्ता भी इस वक्त बीजेपी के हाथ में है. इस आरोप के बाद सूरत में सियासी हंगामा मच गया है.

गुजरात के मजूरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हर्ष संघवी ने सूरत महानगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जनप्रतिनिधि होने की वजह से मैंने नगर निगम के आयुक्त से अपील की थी कि जिस कचरा पेटी को सड़क के किनारे रखा जाता है, उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है. यही वजह है कि वे समय से पहले ही खराब हो जाती हैं. लेकिन कुछ अधिकारी अलग तरह से भ्रष्टाचार करते हैं.

Advertisement

बीजेपी विधायक का आरोप है कि फुटपाथ पर लगाए जाने वाले कूड़ेदानों के लिए महानगर पालिका ने 10870 रुपयों में 2976 कूड़ेदान खरीदे गए. जिसके लिए नगरपालिका ने करीब 3 करोड़ से ज्यादा की रकम चुकाई. बीजेपी विधायक का आरोप है कि 3 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट को 15-15 लाख रुपयों के ग्रुप में बांटा जाए, साथ ही इसे जोन वाइज विभाजित किया जाए. नगर निगम से बीजेपी ने यह मांग की है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि इस मामले में 2 से 4 अधिकारियों की वजह से सूरत नगरपालिका की स्वच्छ छवि खराब हो रही है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

गुजरात सरकार अक्सर गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं होने का दावा करती है लेकिन बीजेपी शासित सूरत महानगर पालिका पर बीजेपी के ही विधायकों के आरोप के बाद हंगामा मच गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले को लेकर गुजरात सरकार की ओर से क्या सफाई पेश की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement