गुजरात में बारातियों को ले जा रहा टेम्पो पलटा, 5 लोगों की मौत, 22 जख्मी

गुजरात के महिसागर जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां लुनावाडा के पास टेम्पो पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक टेम्पो में बाराती सवार थे. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
महिसागर से बारातियों को लेकर जा रहा था टेम्पो महिसागर से बारातियों को लेकर जा रहा था टेम्पो

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

गुजरात के महिसागर जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां लुनावाडा के पास टेम्पो पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक टेम्पो में बाराती सवार थे. लोगों को कहना है कि टेम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण यह हादसा हो गया.

Advertisement

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement