गुजरात के कच्छ में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ के बाद दलितों का गुस्सा फूट पड़ा है. दलितों में फैले आक्रोश के चलते पूरे गांव में तनाव का माहौल है.
बता दें कि 25 अप्रैल को कच्छ के भीमासर में देर रात अज्ञात लोगों ने पंचायत कचहरी पर रखी गई बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई. इसके बाद सुबह जब गांव वालों की नजर प्रतिमा पर गई तो आनन- फानन में इस मामले को लेकर दलित इकट्ठे हुए.
उन्होंने इस तरह प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. माहौल में आए तनाव के चलते पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने प्रतिमा का अपमान करने वाले कुछ अनजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव की महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शन
24 घंटे से ज्यादा वक्त गुजरने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी ना होने कि वजह से शुक्रवार को गांव की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया. एकजुट महिलाओं ने जिला एसएसपी के सामने जमकर प्रदर्शन किया.
वहीं दलितों ने इसमें कार्रवाई की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया. भीमासर गांव के सरपंच दिनेश थुनगारिया का कहना है कि जब तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक विरोध जारी रहेगा.
गोपी घांघर / मोनिका गुप्ता / केशवानंद धर दुबे