गुजरात के वडोदरा की 24 साल की लड़की क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) 11 जुलाई को खुद से शादी करने वाली थी, लेकिन क्षमा ने तय तारीख से तीन दिन पहले ही 8 जून की शाम 5 बजे अपने अपने घर में ही खुद से शादी कर ली. कुछ गिने-चुने दोस्तों के साथ बिना पंडित के यह शादी हुई. इस दौरान ब्लूटूथ स्पीकर पर शादी में पढ़े जाने वाले मंत्र बजाए गए. इसी के साथ क्षमा बिंदु ने अपने आप को वरमाला पहनाई और खुद ही अग्नि के समक्ष फेरे लिए. क्षमा ने अपने आप को मंगलसूत्र पहनाकर ये शादी संपन्न की.
क्षमा ने खुद से शादी कर ली है, ऐसी घोषणा उसने मीडिया के सामने आकर की. क्षमा से जब पूछा गया कि क्यों उसने तय तारीख से पहले ही चुपचाप शादी निपटा ली, तब उसने कहा कि उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था. जहां उसकी शादी होने वाली थी, उस मंदिर में भी शादी करने का विरोध हुआ.
क्षमा ने कहा कि पंडित ने भी उसकी शादी करवाने से इंकार कर दिया और सोशल मीडिया पर भी उसकी खूब आलोचना हो रही थी. वो अपनी शादी में कोई अड़चन नहीं चाहती थी, जिसके चलते उसने चुपचाप ये शादी अपने घर पर ही कर ली. क्षमा ने कहा कि वो खुश है और ट्रोल करने वालों को एक ही जवाब देना चाहती है कि ये उसकी ज़िंदगी है और उसने अपने लिए यही रास्ता तय किया है.
यह भी पढ़ें: खुद से शादी करेगी ये लड़की, BJP नेता ने कहा- मंदिर में नहीं लेने देंगे फेरे
क्षमा (Kshama Bindu) से जब पूछा गया कि अगर वह फ्यूचर में किसी को पसंद करती हैं तो क्या उससे शादी करेंगी. इसके जवाब में क्षमा ने कहा कि हो सकता है कि फ्यूचर में वो किसी को पसंद करे, लेकिन किसी की पत्नी कभी नहीं बनेगी. वो हमेशा अपनी इस शादी में बंधी रहेगी. किसी और से अब शादी नहीं करेगी.
aajtak.in