बिना हेलमेट वाहन चलाता है ये शख्स, पुलिस भी नहीं काट पाती चालान

पुलिस जाकिर की समस्या सुनकर हैरान है. जाकिर ने पुलिस से अपील की है कि उसके मामले को सुलझाए और मदद करे. वहीं पुलिस भी जाकिर की इस मांग पर विचार कर रही है, उसकी समस्या को सही मान रही है.

Advertisement
जाकिर मेमन के साइज का हेलमेट मार्केट में नहीं मौजूद जाकिर मेमन के साइज का हेलमेट मार्केट में नहीं मौजूद

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

  • गुजरात पुलिस के सामने आया अनोखा मामला
  • शख्स के सिर का मार्केट में हेलमेट नहीं मौजूद
  • पुलिस ने भी दी छूट, नहीं काटा चालान

केंद्र सरकार ने जब से नए मोटर व्हीकल एक्ट को पास किया है, तब से देश में चालान से जुड़े अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. गुजरात में भले ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले चालान की दरों में कटौती की गई है लेकिन यहां भी लोग परेशान हैं. गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

Advertisement

दरअसल इस बार परेशानी की वजह से चालान नहीं, बल्कि एक शख्स का सिर है. जिसके सिर के साइज का कोई हेलमेट ही बाजार में नहीं मौजूद है.

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोड़ोली इलाके में रहने वाले जाकिर मेमन को पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए रोक लिया. जाकिर के पास गाड़ी से संबंधित सभी कागजात मौजूद थे लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस ने उसे जुर्माना भरने को कहा. लेकिन जाकिर ने जब पुलिस को अपनी समस्या बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई.

जाकिर नाइक ने कहा कि वह कोई हेलमेट नहीं पहन सकता क्योंकि कोई भी हेलमेट उसके सिर में एडजस्ट नहीं होता. बाजार में मौजूद हर हेलमेट शख्स के सिर से कहीं ज्यादा छोटा है.

शख्स ने पुलिस से कहा कि उसने शहर की हर दुकान पर हेलमेट खोजा लेकिन उसे ऐसा कोई हेलमेट कोई नहीं मिला जो उसके सिर में आ जाए. जाकिर का कहना है कि मैं कानून की इज्जत करने वाला शख्स हूं. मैं भी हेलमेट पहनना चाहता हूं लेकिन मुझे ऐसा हेलमेट मिलता ही नहीं, जो सिर में ठीक से फिट हो सके.

Advertisement

पुलिस जाकिर की समस्या सुनकर हैरान है. जाकिर ने पुलिस से अपील की है कि उसके मामले को सुलझाए, और मदद करे. वहीं पुलिस भी जाकिर की इस मांग पर विचार कर रही है, उसकी समस्या को सही मान रही है.

पुलिस ने जाकिर का चालान भी नहीं काटा. समस्या अब भी बनी हुई है कि इस शख्स के सिर में सही से फिट होने वाला हेलमेट आए कहां से.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement