गुजरात: करारी हार के बाद कांग्रेस ने अमित चावड़ा को बनाया विधायक दल का नेता

गुजरात चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने अमित चावड़ा को अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है. गुजरात विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस को कहा था कि उन्हें 19 जनवरी से पहले अपना विधायक दल का नेता चुनना था. अब तमाम मंथन के बाद अमित चावड़ा को ये पद दे दिया गया है.

Advertisement
गुजरात कांग्रेस गुजरात कांग्रेस

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

गुजरात चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने अमित चावड़ा को अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है. गुजरात विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस को कहा था कि उन्हें 19 जनवरी से पहले अपना विधायक दल का नेता चुनना था. अब तमाम मंथन के बाद अमित चावड़ा को ये पद दे दिया गया है. वहीं शैलेश परमार उप नेता बना दिए गए हैं. विधायक दल का नेता बनने के बाद अमित चावड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि हमारी संख्या जरूर सिर्फ 17 है लेकिन हम अपनी आवाज को बुलंद होकर उठाएंगे. सड़क से लेकर विधानसभा में लड़ाई लड़ेंगे. विपक्ष की भूमिका को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे. अब कांग्रेस ने अपनी तरफ से विधायक दल का नेता तो चुना लिया, लेकिन अभी तक विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का कारण नहीं ढूढ़ं पाई है. पार्टी ने अपनी तरफ से एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी तो बना दी है, मंथन भी शुरू हो चुका है, लेकिन इस अप्रत्याशित हार का सही कारण अभी तक पता नहीं चला.

गुजरात चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 182 में से 156 सीटें जीत ली थीं. वहीं कांग्रेस ने अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 17 सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी के खाते में पांच सीटे गई थीं. अब बीजेपी की मिली इस प्रचंड जीत के कई कारण हैं. इसमें मोदी फैक्टर है, विपक्ष के वोटों का बिखराव है और गुजराती अस्मिता का असर है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement