गुजरातः लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, 12 पर केस दर्ज

Gujarat Coronavirus Case: एक और जहां गुजरात में कोरोना में हर रोज सैकड़ों की संख्या में संक्रमित हो रहे है, वैसे में इस तरह के लोक संगीत का आयोजन बिना किसी पुलिस अनुमति के किए जाने को लेकर केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
फोटो साभारः ट्विटर/@KirtidanGadhvi फोटो साभारः ट्विटर/@KirtidanGadhvi

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • बिना पुलिस इजाजत के हुआ कार्यक्रम का आयोजन
  • कार्यक्रम में उमड़ी थी सैकड़ों की भीड़

गुजरात के खांभात के कलमसर गांव में गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी  (Kirtidan Gadhvi) के कार्यक्रम में 400 लोगों से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा होने पर 12 आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया गया था, जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन बिना पुलिस के इजाजत के किया गया था. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. भीड़ ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 9 जनवरी की रात लोक संगीत का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेता भी लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी पर पैसे उड़ाते हुए दिखे थे. इस कार्यक्रम के दौरान कीर्तिदान गढ़वी ने बीजेपी नेता को मास्क उतारकर मौज करने के लिए कहा था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सिर्फ कार्यक्रम के आयोजकों पर मामला दर्ज किया गया है. लोक संगीत के गायक कीर्तिदान गढ़वी पर मामला दर्ज नहीं किया हुआ है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement